गोवा के मुख्यमंत्री ने लगाया श्री राम सेना पर बैन, राज्य में काम करने की इजाजत नहीं
मुतालिक लगातार गोवा में ''पब और क्लब की पश्चिमी संस्कृति'' पर रोक लगाने की मांग करते रहे हैं।

X
haribhoomi.comCreated On: 21 Aug 2014 12:00 AM GMT
पोर्वोरिम. कट्टर हिंदूवादी विचारों को लेरक विवादों में रही श्री राम सेना पर गोवा सरकार ने बैन लगा दिया है। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर कहा कि उनके राज्य में श्रीराम सेना को काम की अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रमोद मुथालिक की अगुवाई वाली श्रीराम सेना, कट्टर हिंदुवादी विचारों के चलते विवादों में रही है और ये संगठन कर्नाटक में खासतौर पर सक्रिय है। बुधवार को पार्रिकर का विधानसभा में कहना था कि श्रीराम सेना का कामकाज कर्नाटक में है और वहां कांग्रेस इस संगठन को बैन करके दिखाए। मुख्यमंत्री ने बताया, 'मैंने पुलिस को रिपोर्ट तैयार करने के लिए कहा था और इसे कलेक्टर को भेज दिया गया है कि राज्य में श्रीराम सेना की एंट्री न होने दी जाए।'
पार्रिकर ने मजाकिया लहजे में कहा, 'जब तक श्रीराम सेना को बैन नहीं किया गया था, चारों ओर हो-हल्ला मचा था लेकिन अब इस संगठन को बैन करने के लिए कोई सरकार की तारीफ नहीं कर रहा है। मुझे मेरे फैसले के लिए बधाई तो मिलनी चाहिए।' इससे पहले बीजेपी के प्रवक्ता विल्फ्रेड मेसक्विटा ने श्रीराम सेना पर राज्य सरकार में बैन लगाने की संभावना को सिरे से खारिज किया था। जून महीने में प्रमोद मुतालिक ने गोवा में अपने संगठन की ब्रांच खोलने का ऐलान किया था। प्रमोद मुतालिक के खिलाफ भड़काऊ बयान देने के मामले में गोवा में मामला भी दर्ज हुआ है।
नीचे की स्लाइड्स में देखिए, माफियाओं के दबाव में लगाया बैन: प्रमोद मुथालिक-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story