मौसम ने रोका छत्तीसगढ़ के भावी CM का रास्ता, पिछले 3 घंटे से कर रहे एयरपोर्ट पर इंतजार
छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए आज नाय तय किया जाना है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीएम पद के उम्मीदवारों को बैठक के लिए आज दिल्ली बुलाया गया है। लेकिन मौसम के चलते वे अभी तक दिल्ली नहीं पहुंच पाए।

X
टीम डिजिटल / हरिभूमि रायपुरCreated On: 14 Dec 2018 11:35 AM GMT
छत्तीसगढ़ के सीएम के लिए आज नाम तय किया जाना है। इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सीएम पद के उम्मीदवारों को बैठक के लिए आज दिल्ली बुलाया गया है। लेकिन मौसम के चलते वे अभी तक दिल्ली नहीं पहुंच पाए।
सीएम पद के तीन दावेदार टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल और चरणदास महंत लगभग तीन घंटे से रायपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट उड़ने का इंजतार कर रहे हैं। बता दें सुबह 8.30 बजे फ्लाइट की टाइमिंग है, लेकिन मौसम के चलते फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाई है। अब खबर आ रही है कि फ्लाइट 11.30 बजे उड़ान भरेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मिलने दिल्ली रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि ''जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आऊंगा। आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है। जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा। आलाकमान ने मुझे बहुमत लाने की जिम्मेदारी थी, अब आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा।''
जिस तरह मैं हंसते हुए दिल्ली जा रहा हूं उसी तरह से हंसते हुए आऊंगा. आज राज्य के लिए, हम सब के लिए बहुत बड़ा दिन है. जो भी निर्णय होगा अच्छा होगा. आलाकमान ने मुझे बहुमत लाने की जिम्मेदारी थी, अब आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसका मैं ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा. pic.twitter.com/eZjN7vA2TM
— Bhupesh Baghel (@Bhupesh_Baghel) December 14, 2018
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने गुरुवार को मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के सीएम के चुनाव के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम पद के उम्मीदवारों को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया था। बैठक के लिए सुबह लगभग 10 बजे का समय निर्धारित किया गया था, लेकिन विमान में देरी होने के चलते वे समय पर दिल्ली नहीं पहुंच पाए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- chhattisgarh election result chhattisgarh election result 2018 chhattisgarh election 2018 winner list constituency wise candidates list chhattisgarh chunav Winner list Election winner list 2018 Winner list Assembly election 2018 BJP Winner List Congress Winner List Chhattisgarh Election Winner List छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 छत्तीसगढ़ चुनाव छत्तीसगढ़ चुनाव विजेता उमीदवा�
Next Story