कर्नाटक में बारह शहरों के नाम बदले, राज्य सरकार ने जारी की अधिसूचना
राज्य के स्थापना दिवस ‘कर्नाटक राज्योत्सव’ पर इसको नया नाम दिया गया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 2 Nov 2014 12:00 AM GMT
बेंगलूरू. औपनिवेशिक नाम को छोड़ते हुए बंगलोर का नाम शनिवार को बेंगलूरू हो गया। राज्य के स्थापना दिवस ‘कर्नाटक राज्योत्सव’ पर इसको नया नाम दिया गया है। इसी के साथ राज्य सरकार ने अंग्रेजों के जमाने के नाम को परिवर्तित करते हुए कर्नाटक के 11 अन्य शहरों को भी नया नाम दिया है। बदलावों को प्रभावी बनाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष गजट अधिसूचना जारी की जिसके बाद नए नाम प्रभाव में आ गए हैं जो स्थानीय संस्कृति से मिलते-जुलते हैं।
पहले और अब के नाम इस प्रकार है पहले और अब के नाम इस प्रकार है
तुमकुर - तुमाकुरू बंगलोर - बेंगलूरू
बीजापुर - विजयपुरा मैसूर - मैसूरू
चिकमगलूर - चिकामगलुरू मंगलोर - मंगलूरू
गुलबर्ग - कालाबुरागी बेल्लारी - बल्लारी
होसपेट - होसापेटे बेलगाम - बेलगावी
शिमोगा - शिवामोगा हुबली - हुब्बली
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, आठ वर्ष पहले दिया था सुझाव-
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story