विवादों में फंसी ममता ने साधा केन्द्र सरकार पर निशाना, फंसाने का लगाया आरोप
ममता ने कहा कि जांच ऐजेसियां केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रही हैं।

कोलकाता.पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी ने बर्ध्मान ब्लास्ट मामले पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। ममता बनर्जी जी ने केंद्र सरकार आरोप लगया है कि सरकार उन्हें फंसाने की कोशिश कर रह है। तृणमूल कांग्रेस ने अरोप लगया है की बर्धमान ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर काम कर रही है और शारदा चिटफंड में सीबीआई तृणमूल नेताओं के खिलाफ साजिश रच रही है। शारदा घोटाले में तृणमूल के दो सांसदों समेत तीन नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं संघ ने तृणमूल के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एनएसए मेंआरएसएस के इशारे पर चल रही है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल आरएसएस से सहानुभूति रखने वाले माने जाते रहे हैं। इसलिए बर्द्धमान ब्लास्ट बीजेपी का गेमप्लान है, जिसे संघ ने बनाया और पास किया है। उन्होंने कहा, 'सबको पता है कि एनएसए आरएसएस से सहानुभूति रखता है। बर्ध्मान ब्लास्ट से जुड़ी साजिश भी संघ कार्यालय में ही रची गई थी।' टीएमसी नेता ने कहा कि वह अगले 48 घंटों में इस मसले से जुड़े और भी तथ्यों का खुलासा करेंगे। इससे पहले अरुण जेटली ने सवाल किया था कि एनआईए ने बर्धमान ब्लास्ट की साजिश रचनेवाले कुछ लोगों को गिरफ्तार किया। ऐसे में ममता बनर्जी को केंद्र सरकार पर साजिश रचने का आरोप लगाने की जरूरत क्यों पड़ गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App