Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

आज से अजीत जोगी की विजय यात्रा शुरु

विजय यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ आज 12 बजे रायपुर के बंजारी माता जी का आशिर्वाद लेने बाद बंजारी माता मदिर से रवाना होकर 12:45 से धनेली गांव से पहला रोड सो शुरू होगा

आज से अजीत जोगी की विजय यात्रा शुरु
X

आज से अजीत जोगी का विजय यात्रा शुरु

विजय यात्रा के प्रथम चरण का शुभारंभ आज 12 बजे रायपुर के बंजारी माता जी का आशिर्वाद लेने बाद बंजारी माता मदिर से रवाना होकर 12:45 से धनेली गांव से पहला रोड सो शुरू होगा और आज शाम 5 बजे खरोरा धरसीवा में आम सभा के बाद धरसीवा में रात्री विश्राम के बाद कल 24 तारिक को अजीत जोगी का विजय यात्रा 11 : 30 बजे से आजद चौक बुधेर धरसीवा से दूसरे दें की विजय यात्रा शुरु होगी | और यह यात्रा २८ अगस्त तक चलेगी |
आप को बता दे की अजीत जोगी का विजय यात्रा रथ जो है उस की खासियत यह है की इस बस को बनाने में रिकार्ड रहा है | ४५ दिनों में मुंबई में ई॰एम॰टी॰ डिज़ाइन स्टूडीओ द्वारा तैयार करा गया है। इसमें जोगी के लिए आपात-चिकित्सा युक्त किटाणु-रहित शयन कक्ष, रोड शो के किए विशेष पारदर्शी बैठक कक्ष, और लिफ़्ट से बस से ऊपर लिकलने वाला विशेष स्टेज बनाया गया है। और समापन २८ अगस्त को रतनपुर के माँ महामायामंदिर में होगा। इस दौरान जोगी १२ विधान सभा क्षेत्रों में १५० से अधिक गाँव-क़स्बों में रोड शो और ४० से अधिक आम सभाओं को सम्बोधितकरेंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story