जयपुर में हवा महल समेत इन 5 जगहों का फ्री में करें दीदार

18 May 2024

18 मई को इंटरनेशनल वर्ल्ड म्यूजियम डे के मौके पर जयपुर समेत प्रदेश के सभी म्यूजियम में टूरिस्ट को फ्री एंट्री की गई है।

जयपुर के हवामहल, आमेर महल, अल्बर्ट हॉल, जंतर-मंतर, नाहरगढ़ फोर्ट में फ्री एंट्री है।

आमेर महल (Amer Palace): आमेर महल में प्रवेश के दौरान महल प्रशासन द्वारा पर्यटकों का तिलक लगाकर और माला पहनाकर पारंपरिक रूप से स्वागत किया जा रहा है।

हवा महल (Hawa Mahal): म्यूजियम डे के मौके पर हवा महल में एंट्री पर पर्यटकों के लिए रंगोली बनाई गई है।

जंतर मंतर (Jantar Mantar): जंतर-मंतर में सुबह 11 बजे से ज्योतिषविदों द्वारा जंतर-मंतर के यंत्रों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अल्बर्ट हॉल म्यूजियम (Albert Hall Museum): जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूजियम में ‘क्रूसेडर्स फॉर कल्चर’ विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

नाहरगढ़ महल (Nahargarh Palace): नाहरगढ़ महल में लोक कलाकार अपनी परफॉर्मेंस देकर पर्यटकों को इंटरनेशनल म्यूजियम डे की शुभकामनाएं देंगे।

1977 में सबसे पहले इंटरनेशनल कौंसिल ऑफ म्यूजियम ने म्यूजियम डे मनाने की शुरुआत की गई थी।