Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश-ओलावृष्टि के बाद अब मौसम फिर से साफ हो गया है। जबकि जयपुर, बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में अभी भी बादल छाए हुए हैं। बाकी के अन्य शहरों में आसमान साफ हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक मई के पहले सप्ताह से गर्मी तेज होगी। वहीं, बीकानेर संभाग में अगले दो दिन धूलभरी हवा चलने की संभावना जताई गई है। 

धौलपुर गर्म
शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में हल्के बादल छाए रहे, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बता दें, सबसे ज्यादा गर्मी अलवर-धौलपुर जिले में थी, जहां दिन का अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जालोर, बाड़मेर, करौली, कोटा में तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। 

तापमान में गिरावट
बता दें, दो दिन पहले हुई बारिश, आंधी से कई शहरों में तापमान 1 से 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई। कल सीकर में दिन का अधिकतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस गिरकर 36 पर आ गया।  वहीं पिलानी में पारा 2.6 डिग्री गिरकर 38.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 3.4 डिग्री गिरकर 37.5, करौली में 2.8 डिग्री गिरकर 39.2 डिग्री सेल्सियस, चूरू में पारा 3.6 डिग्री गिरकर 37.8 डिग्री सेल्सियस और गंगानगर में तापमान 6.4 डिग्री गिरकर 36 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज किया गया।