MP News: दमोह, टीकमगढ़, पन्ना और कटनी में खुलेंगे 4 नए मेडिकल कॉलेज, इंडस्ट्रियल पार्क और सिंचाई परियोजनाओं को भी मिली मंजूरी

(एपी सिंह ) खजुराहो। सूबे के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने खजुराहो में हुई कैबिनेट बैठक के बाद प्रदेश को कई बड़ी सौगातें देने का ऐलान किया है। खजुराहो में तीन दिन तक रुके मंत्रियों ने क्षेत्र के विकास और रोजगार बढ़ाने से जुड़े कई फैसलों को अंतिम रूप दिया, जिन्हें आने वाले वर्षों में प्रदेश की प्रगति की दिशा में अहम माना जा रहा है।
बुंदेलखंड के लिए खजुराहो बैठक बेहद अहम रही, क्योंकि बैठक में अगले दिनों में दमोह, टीकमगढ़, पन्ना और कटनी में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय लिया गया। ये कॉलेज अगले शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएंगे। मेडिकल कालेजों की स्थापना से क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं और मेडिकल शिक्षा दोनों को बड़ा लाभ मिलेगा। दमोह की झापड़ नाला माध्यम सिंचाई परियोजना को भी 165 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है।
झापड़ नाला माध्यम सिंचाई परियोजना क्षेत्र के किसानों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे सिंचाई क्षमता में बड़ा सुधार होगा। वहीं सागर से दमोह तक फोरलेन सड़क निर्माण की घोषणा भी की गई है, जो दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को आपस में जोड़ेगी। इससे यात्रियों को तेज और सुरक्षित यात्रा संभव होगी।
सीएम ने बताया कि सागर में एक विशाल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किया जाएगा। इसके बन जाने से लगभग 30 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा और 24 हजार करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रदेश में आएगा। यह परियोजना बुंदेलखंड और आसपास के क्षेत्रों के लिए रोजगार का नया केंद्र बनने वाली है।
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पन्ना नेशनल पार्क में 10 नई कैंटर बसों को हरी झंडी दे दी है, ताकि बड़े पर्यटन समूह भी आसानी से जंगल सफारी का आनंद ले सकें। पन्ना पार्क अब सिर्फ बाघों का ही नहीं, बल्कि हाथियों का भी महत्वपूर्ण आवास बनता जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बताया कि यहां हाथियों के परिवार लगातार बढ़ रहे हैं।
वन्यजीव संरक्षण के मोर्चे पर भी बड़ी खबर सामने आई-जनवरी में बोत्सवाना से 8 नए चीते मध्यप्रदेश लाए जाएंगे। इसके साथ ही दुर्गावती और नौरादेही अभयारण्य में भी चीता पुनर्स्थापन की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। अभी कूनो में 28 और गांधीसागर में 2 चीते मौजूद हैं।
इसके अलावा, राज्य सरकार ने एमपी में अग्निशमन सेवा विस्तार के लिए 397 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के तहत 600 युवाओं को जर्मनी और जापान भेजने की योजना है, जिससे वे तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। प्रदेश के 12 अस्पतालों को भी आधुनिक सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया जाएगा।
सीएम ने बताया जी-20 के बाद खजुराहो के कन्वेंशन सेंटर का ज्यादा उपयोग सुनिश्चित करने के लिए कैबिनेट बैठक यहीं आयोजित की गई। इस कन्वेंशन हॉल के पास पीपीपी मॉडल में एक फाइव स्टार होटल विकसित करने की योजना है। सागर में नया आर्यावर्त सेंटर बनाया जा रहा है, जहां जनजातीय समुदाय के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर का सांस्कृतिक और विकास केंद्र तैयार होगा।
