Logo
Panipat Municipal Corporation: हरियाणा में पानीपत नगर निगम चुनाव के लिए बुधवार को वोटरों की लिस्ट जारी की जाएगी। चुनाव के लिए नॉमिनेशन से पहले ही पूर्व पार्षद ने बीजेपी के खिलाफ बगावत शुरू कर दी है।

Panipat Municipal Corporation: हरियाणा में पानीपत नगर चुनावों के लिए आज यानी कि 19 फरवरी को निगम के वोटरों की लिस्ट जारी की जाएगी। बता दें कि हरियाणा निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 फरवरी को ही समाप्त हो गई। लेकिन पानीपत नगर चुनावों के लिए नामांकन नहीं हुआ है, क्योंकि चुनाव के ऐलान के समय पानीपत नगर निकाय के वोटरों की लिस्ट जारी नहीं हो पाई थी।

आज वोटरों की लिस्ट जारी होने के बाद साफ हो जाएगा कि किस वार्ड में कितने वोटर हैं और कहां पर वोटरों की सूची में बदलाव किया गया। बता दें कि पिछले आंकड़ों के मुताबिक, निगम में करीब 3.92 लाख वोटर, ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 1.72 लाख और शहरी में 3.20 लाख के करीब वोटर हैं।

बीजेपी के बागी पार्षद मैदान में उतरे

पानीपत नगर निगम के वार्ड नंबर 16 से बीजेपी नेता अतर सिंह रावल के पार्षद का टिकट काट दिया गया है, जिसकी वजह से वह पार्टी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने अपनी पुत्रवधू प्रियंका रावल को चुनावी मैदान में में उतारने का फैसला लिया है। रावल ने सवाल करते हुए कहा कि बीजेपी ने वार्ड के बाहर के व्यक्ति को उम्मीदवार बनाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि वार्ड के 35 हजार लोग काम कराने किसके पास जाएंगे।

बता दें कि बीजेपी ने इस वार्ड से अन्नू शर्मा को टिकट दिया है।इसके अलावा वार्ड नंबर नंबर 17 से अशोक छाबड़ा भी अपनी पत्नी पूर्व पार्षद सुमन छाबड़ा चुनाव को मैदान में उतार सकते हैं। अशोक छाबड़ा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अपने समर्थकों के साथ बैठक भी की है। बता दें कि बीजेपी ने यहां से रजनी गर्ग को उम्मीदवार बनाया है।

9 मार्च को होगी वोटिंग

पानीपत नगर निकाय के लिए 21 फरवरी से लेकर 27 फरवरी तक नामांकन किए जाएंगे। इसके बाद 9 मार्च को वोटिंग करवाई जाएगी। पानीपत नगर निगम चुनाव के नतीजे बाकी सभी निकाय चुनावों के साथ 12 मार्च को ही आएंगे। बीजेपी ने पानीपत नगर निगम के लिए 26 वार्डों में अपने पार्षद उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने यहां से कोमल सैनी को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। अभी तक कांग्रेस ने पानीपत नगर निगम के लिए अपने मेयर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें: पानीपत नगर निगम चुनाव: BJP ने जारी की 26 पार्षद उम्मीदवारों की लिस्ट, पूर्व प्रत्याशियों पर भी जताया भरोसा

jindal steel jindal logo
5379487