दिल्ली की 5 ऐसी ऐतिहासिक जगह, जहां फ्री में घूम सकते हैं।

अग्रसेन की बावली- एक संरक्षित पुरातात्विक स्थल है। कनॉट प्लेस के पास स्थित यह जगह हॉन्टेड प्लेस के रूप में मशहूर है।
इंडिया गेट- यह राजपथ पर स्थित है और इसके लिए फ्री एंट्री है। इसके आसपास राष्ट्रपति भवन और वॉर मेमोरियल जैसी कई शानदार जगहें हैं।
लोटस टेंपल- यह मंदिर देखने में कमल के फूल की तरह नजर आता है। लोटस टेंपल की तुलना ऑस्ट्रेलियाई शहर सिडनी स्थित ओपेरा हाउस से की जाती है।
लोधी गार्डन- यह हुमायूं के मकबरे से मात्र 3 किमी दूर है। लोधी एरिया में स्थित यह गार्डन बड़े एरिया में फैला है। यहां सुबह-शाम खासी भीड़ देखने को मिलती है।
चांदनी चौक- यहां का बाजार करने के लिए देश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। पुरानी दिल्ली के दिल में बसा चांदनी चौक मसालों, सूखे मेवों, चांदी के गहनों और चमकीली साड़ियों के लिए मशहूर है।
More Stories