दिल्ली का तापमान बढ़ रहा है, लेकिन एक जगह है, जहां तापमान माइनस डिग्री तक रहता है। इस जगह का नाम है स्नो सिटी आइसलैंड।

दिल्ली में रहकर दोस्तों पर बर्फ के गोले बरसाने की चाहत है, तो स्नो सिटी आइसलैंड अवश्य जाना चाहिए।
इस तपती गर्मी में भी यहां आपको -10 डिग्री टेम्परेचर का मजा मिलेगा।
यहां ब्रिज क्रॉसिंग, स्नो डांस समेत कई एक्टिविटी के अलावा कई सारे सेल्फी प्वाइंट्स भी मिल जाएंगे।
यहां आप स्नो में अच्छे से एन्जॉय कर सकते हैं। आपको यहां शिमला-मनाली और कश्मीर में होने का अहसास होगा।
सामान्य टिकट की कीमत 700 रुपये और 3 फुट से छोटे बच्चों के लिए टिकट प्राइस 500 रुपये है।
स्थान: यह रोहिणी के सेक्टर 10 स्थित मेट्रो वॉक के भीतर स्थित है। इसका निकटतम मेट्रो स्टेशन रिठाला है।
More Stories