जामा मस्जिद के पास घूमने के लिए 6 मजेदार जगह

अगर आप जमा मस्जिद गए हैं, तो असलम चिकन कॉर्नर पर बटर टिक्का चिकन का स्वाद ले सकते हैं।
महिलाएं मीना बाजार की संकरी गलियों में भी घूमने के लिए जा सकती हैं।
जामा मस्जिद के पास नई सड़क पर पुरानी और नई दोनों तरह की किताबों की खरीदारी भी कर सकते हैं।
इसके बाद आप चाहें तो जामा मस्जिद के पास में ही प्रसिद्ध दरीबा कलां बाजार में आभूषणों की खरीदारी भी कर सकते हैं।
जामा मस्जिद के पास कुरैशी में स्वादिष्ट कबाब का आनंद ले सकते हैं।
वहीं किनारी बाजार में शादी और चमक-दमक से जुड़ी हर चीजें खरीद सकते हैं।
More Stories