दिल्ली की रहस्यमयी और डरावनी जगहें...

29 May 2024

दिल्ली में कई ऐसी जगह हैं, जो कि भूतों के बसेरे की वजह से लोकप्रिय हैं। आगे बताते हैं टॉप डरावनी जगहों के बारे में...

दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हाउस नंबर W-3 को भूतिया माना जाता है। बताया जाता है कि इसमें रहने वाले बुजुर्ग दंपति की आवाजें मौत के बाद भी सुनाई देती हैं।

रोहणी में एक नदी को खूनी नदी के नाम से जाना जाता है। बताते हैं कि यह नदी खून की प्यासी है, क्योंकि यह अपने पास आने वाले को निगल लेती है।

संजय वन: अगर आप इसे घूमने की जगह समझ रहे हों, तो बता दें कि इसे भूतिया जगह माना जाता है। इस वन में एक श्मशान घाट भी है।

लोथियन कब्रिस्तान: इस कब्रिस्तान का निर्माण ब्रिटिश शासन के दौरान हुआ था। दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास स्थित यह जगह भी भूतों की वजह से फेमस है।

कड़कड़डूमा कोर्ट परिसर को भी भूतिया जगह में शामिल किया गया है। शाम ढलते ही लोग इस कोर्ट के आसपास जाने से भी कतराते हैं।

Disclaimer: हरिभूमि डिजिटल भूतों और किसी भी प्रकार के अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है। इस रिपोर्ट पर अमल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से सलाह लें।