दिल्ली में कई ऐसे किले हैं, जिनका जिक्र आते ही रुह सिहर उठती है। हालांकि इनके साथ जुड़ी डरावनी कहानियों का कोई पुख्ता सबूत नहीं है। आगे पढ़ें दिल्ली की भूतिया जगह..
फिरोजशाह कोटला किला लाल किले से भी पुराना है। इसे 14वीं सदी में फिरोजशाह तुगलक ने बनवाया था।
भूली भटियारी का महल को चौदहवीं शताब्दी में तुगलक शासकों द्वारा बनवाया गया था
आश्चर्य की बात यह है कि जहां कुतुब मीनार देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ जुटी रहती है, वहीं पास की इस मस्जिद से पर्यटकों का रुझान नहीं के बराबर है।
खूनी दरवाजा: जिसे लाल दरवाजा भी कहा जाता है, दिल्ली में बहादुरशाह जफर मार्ग पर दिल्ली गेट के निकट स्थित है। औरंगजेब ने अपने भाई का सिर यहीं काट कर लटकाया था।