दिल्ली के इस गार्डन में बिखरी है नेचुरल ब्यूटी, नोट करे समय और पता

27 Apr 2024

गार्डन ऑफ फाइव साइंस जो की लगभग 20 एकड़ में फैला हुआ एक खूबसूरत पार्क है।

इस पार्क का नाम गार्डन ऑफ इसलिए रखा गया, क्योंकि यहां शरीर के फाइव सेंस देखने को मिलते हैं।

इस पार्क में बहुत सी कलाकृतियां बनी हुई हैं। जैसे- प्रार्थना करते हुए बच्चों की मूर्तियां और अन्य।

इस पार्क में झील है, जिसमें बहुत सारे कमल के फूल आपको देखने को मिलेंगे।

इस पार्क में प्रवेश शुल्क- प्रति व्यक्ति 35 रुपये है।

यहां जाने के लिए नियरेस्ट मेट्रो स्टेशन साकेत है।