बकरीद की शॉपिंग के लिए दिल्ली के 5 फेमस बाजार, कम कीमत में मिलेंगी ढेरों वैरायटी...
बकरीद यानी ईद उल-अजहा 17 जून को मनाई जाएगी, जिसके लिए खरीदारी शुरू हो चुकी है।
इस त्योहार पर बच्चे हों, महिलाएं हों या पुरुष, नए कपड़े पहनकर इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं।
अगर आप भी कपड़े खरीदने जा रही हैं, तो आपको दिल्ली के प्रसिद्ध बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
यहां न केवल आपको ड्रेस की विभिन्न वैरायटी देखने को मिलेगी, बल्कि दाम इतने कम है कि एक की बजाए दो खरीदकर लाएंगी।
दिल्ली की जामिया नगर मार्केट महिलाओं की ड्रेस के लिए बेस्ट है। यहां अनारकली, कुर्ती, शरारा और प्लाजो जैसे विभिन्न वैरायटी के ट्रेंडिंग डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे
सीलमपुर मार्केट में लड़कों और लड़कियों, दोनों के शॉपिंग करने के लिए सही जगह है। यही नहीं, बच्चों के कपड़े भी कम दामों में मिल जाएंगे।
कमला नगर मार्केट से आपको ड्रेस के अलावा घर की डेकोरेशन, किचन का सामान, ज्वेलरी मेकअप भी आसानी से सही रेट में मिल जाएगा
सरोजनी मार्केट भी दिल्ली की फेमस मार्केट में से एक है, जहां सभी सामान बेहद कम कीमत पर मिल जाता है। यहां हर वक्त भीड़ जुटी रहती है।
जहांगीरपुरी सी ब्लॉक मार्केट में भी कपड़ों की ढेरों दुकानें हैं। यहां भी आप इस बकरीद के लिए अपने परिवार के लिए सस्ते दामों में बेहतरीन कपड़े खरीद सकती हैं।