Delhi Water Crisis: भूगोल पढ़ लें... प्रवेश वर्मा के आरोपों पर बोले सौरभ भारद्वाज

पंजाब की ओर से हरियाणा के लिए पर्याप्त पानी न देने पर दिल्ली में पेयजल किल्लत बढ़ने के आसार हैं। दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने इसके लिए अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाया है, वहीं आप नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने तीखा पलटवार भी किया है। पहले बताते हैं कि प्रवेश वर्मा ने ऐसा क्या कहा, जिस पर आप नेता भड़क गए...
हार को बर्दाश्त नहीं कर पा रही 'आप'
दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि पंजाब ने हरियाणा और दिल्ली का पानी रोक दिया। उन्होंने इसलिए पानी रोका है क्योंकि वो दिल्ली में मिली हार का बदला ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने भाखड़ा से आने वाला पानी कम कर दिया। भांखड़ा से रोजाना औसतन 280 क्यूसेक पानी आता था। 1 मई को 88 क्यूसेक, 2 मई को 119 क्यूसेक, 3 को 71 क्यूसेक, 4 को 55 क्यूसेक और 5 मई को 130 क्यूसेक पानी कम आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार दिल्ली के लोगों को प्यासा मारना चाहती है।
सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा पर कसा तंज
आम आदमी पार्टी दिल्ली के प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने प्रवेश वर्मा के इस बयान पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली में यमुना और गंगा से पानी आता है। प्रवेश वर्मा जी ने शायद नया भूगोल पढ़ा है। प्रवेश जी स्कूल के बच्चों से पूछकर बता दें कि पंजाब से यमुना आती है या गंगा। हमारी समझ में तो दोनों नदियां पंजाब नहीं जाती। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज मैंने खबर पढ़ी कि भारत सरकार ने पाकिस्तान का सारा पानी रोक लिया। इतना ज्यादा पानी रोका है तो बाढ़ आ जाएगी। वो पानी प्रवेश वर्मा जी को दे दो।
ये भी पढ़ें: एसवाईएल नहर को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, मामले के निपटारे में केंद्र से सहयोग करें पंजाब-हरियाणा
AAP के संजय सिंह ने भी साधा निशाना
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर घटिया राजनीति करने का आरोप लगाया। संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा को जितना पानी मिलना था, वो दे दिया गया। यह ऐसी बात नहीं है, जिसे छिपाया जा सके। उन्होंने कहा कि पंजाब ने कोई भेदभाव नहीं किया। अगर हरियाणा को और पानी चाहिए तो मैं प्रधानमंत्री से आग्रह करूंगा कि पाकिस्तान से मिलने वाला पानी हरियाणा को दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि घटिया राजनीति करने का कोई मतलब नहीं है, जो भाजपा कर रही है।
