Indigo Share Price: इंडिगो के शेयर खरीदने का सही समय या करें इंतजार? जानिये एक्सपर्ट्स की सलाह

Indigo Stoke buy or cell
X

इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविशन मुसीबत में। 

इंडिगो लगातार अपने यात्रियों की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर पा रही है। आज भी 200 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुई हैं। क्या इंडिगो निवेशकों के भरोसे पर खरा उतरेगी, पढ़िये ये रिपोर्ट...

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की रोजाना उड़ानों में 5 फीसद की कटौती का फैसला लिया गया है। इंडिगो रोजाना 2300 उड़ानें संचालित करती है, जिसका मतलब यह है कि हर दिन 115 उड़ानें कम रहेंगी। एविएशन रेगुलेटर DGCA के इस फैसले से इंडिगो बड़े संकट में फंस गई है। ऐसे में सवाल उठता है कि इंडिगो के शेयर खरीदने का सही समय है या नहीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमके ग्लोबल ने इंडिगो संकट के चलते एमके ग्लोबल ने 6300 रुपये के साथ खरीद रेटिंग बरकरार रखी है। कंपनी का कहना है कि 8 दिसंबर को 530 उड़ानें रद्द हुई, जो पिछले दिनों के मुकाबले कम है। एमके ग्लोबल ने आगे बताया कि वित्त वर्ष 26 में राजस्व अनुमान में 3 प्रतिशत, एबिटा अनुमान में 8 प्रतिशत, एक्स-फॉरेक्स पीबीटी में 17 प्रतिशत की कटौती की है।

बताया है कि मूल्य से आय का अनुपात 23 गुना से घटाकर 22 गुना कर दिया है। वहीं, लक्ष्य को 7 प्रतिशत घटाकर 6300 रुपये कर दिया गया है। कंपनी ने बताया कि फिलहाल इंडिगो की प्रतिष्ठा जोखिम में है, लेकिन भारतीय विमानन बाजार में इंडिगो की स्थिति महत्वपूर्ण है और शीघ्र ही परिचालन सामान्य हो जाएगा।

वैश्विक हवाई मांग पूरी करना चुनौतीपूर्ण

एमके ग्लोबल ने निष्कर्ष में कहा कि भारत सरकार इंडिगो पर जल्द जुर्माना लगा सकती है। इसके अलावा प्रभावित पक्षों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया जा सकता है। लेकिन, वैश्विक विमानन आपूर्ति की मांग चुनौतीपुर्ण बनी है। अगर अन्य विमान कंपनियों को भी शामिल किया गया, तो भी वित्त वर्ष 26 की तीसरी तिमाही में कारोबार पर 4 प्रतिशत का ही असर पड़ेगा।

क्या इंडिगो के शेयर खरीदने चाहिए या नहीं

इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में लगातार गिरावट देखी गई। इस कंपनी के कैपिटाइजेशन में 37000 करोड़ रुपये से ज्यादा कमी कमी आई है। विदेशी ब्रोकरेज फर्म यूबीएस ने इंटर ग्लोबल एविएशन के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। कहा है कि स्टॉक का टारगेट प्राइस घटकर 6350 रुपये हो चुका है, जिसका मतलब यह है कि इस स्टॉक में 18 फीसद से ज्यादा की तेजी आ सकती है। ब्रोकरेज फर्म ने लंबी अवधि के लिए निवेश करने का यह बेहतरीन मौका बताया है।

जेफरीज ने भी इंटर ग्लोबल एविएशन के शेयर खरीदने की सलाह दी है। कहा है कि इसका शेयर 31 फीसद तक चढ़ सकता है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने इंटरग्लोबल एविएशन के शेयरों में निवेश घटाने की सलाह दी है। शेयर के लिए टारगेट प्राइज 5570 रुपये दिया है। इस हिसाब से इंटरग्लोबल एविएशन के शेयर मौजूदा प्राइस से 4 गुना बढ़ सकते हैं। कुल मिलाकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडिगो जल्द इस संकट से बाहर निकल जाएगी, जो कि निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

Disclaimer: यह खबर केवल सूचनात्मक उद्देश्य के लिए लिखी गई है। इस खबर में दी गई जानकारी को निवेश के लिए उचित सलाह नहीं माना जाना चाहिए। अगर आप कोई भी निवेश का निर्णय लेना चाहते हैं, तो आपको किसी योग्य वित्तीय सलाहकार से परामर्श लेना चाहिए।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story