टीआई सुनीता भारद्वाज सम्मानित: अमेरा खदान में पत्थरबाजी-लाठीचार्ज के बीच दिखाया साहस, कलेक्टर ने सम्मान में किया सैल्यूट

टीआई सुनीता भारद्वाज सम्मानित : अमेरा खदान में पत्थरबाजी-लाठीचार्ज के बीच दिखाया साहस, कलेक्टर ने सम्मान में किया सैल्यूट
X

कलेक्टर विलासराव भोस्कर ने TI सुनीता भारद्वाज को किया सम्मानित 

सरगुजा कलेक्टर विलासराव भोस्कर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को उनके सम्मान में सैल्यूट मारा। वे ग्रामीण और पुलिस के बीच चल रहे झड़प में घायल हो गई थी।

संतोष कश्यप- अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के सरगुजा कलेक्टर विलासराव भोस्कर ने महिला थाना प्रभारी सुनीता भारद्वाज को उनके सम्मान में सैल्यूट मारा। सुनीता भारद्वाज ग्रामीण और पुलिस के बीच चल रहे लाठीचार्ज और झड़प में गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्होंने संघर्ष करते हुए अपनी जान बचाई थी इस सूझबूझ और संघर्ष को देखते हुए सरगुजा कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में उनका सम्मान किया। सरगुजा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह वक्त महसूस करता है की वर्दी की जिम्मेदारी बेहद महत्वपूर्ण है और उसका सम्मान ही असल सम्मान है।

दरअसल, पिछले दिनों सरगुजा जिले के लखनपुर इलाके में स्थित परसोड़ी गांव स्थित SECL के अमेरा कोल माइंस के एक्सटेंशन का ग्रामीणों के द्वारा विरोध किया जा रहा था। गांव वालों का कहना था कि वह किसी भी हाल में अपनी खेती की जमीन कोयला खदान के लिए नहीं देंगे। क्योंकि उन्हें पर्याप्त मुआवजा नहीं मिला है। अगर उनकी जमीन चली जाएगी तो रोजी-रोटी का संकट होगा और इन्हीं विवादों के बीच जब कॉल कंपनी के अधिकारी खनन के लिए जमीन लेने पहुंचे तब पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुआ लाठी चार्ज किया गया। आंसू गैस के गोले छोड़े गए तो दूसरी तरफ गांव वालों ने पुलिस जवानों और अधिकारियों पर पथराव किया। इसकी वजह से 39 पुलिस के अधिकारी कर्मचारी घायल हो गए।

अधिकारियों की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने किया सम्मानित
सुनीता भारद्वाज जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी और गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ। इसके बाद सरगुजा जिला प्रशासन ने आज सुनीता भारद्वाज को बुलाया और अधिकारियों की मौजूदगी में उनका सम्मान किया गया। सम्मान से पहले कलेक्टर ने सुनीता भारद्वाज को सैल्यूट किया और कहा कि ऐसे बहादुर पुलिस के अफसर अगर प्रशासन में है तो फिर हमें गर्व होता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story