Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

एक बार फिर टीम में नहीं चुनें जाने पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीकी दौरे और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और टी-20 मैचों के लिए टीम का ऐलान हो चुका है।

एक बार फिर टीम में नहीं चुनें जाने पर युवराज सिंह ने दिया बड़ा बयान
X

टीम इंडिया का 27 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीकी दौरे और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे और टी-20 मैचों के लिए टीम का ऐलान हो चुका है।

एक बार फिर युवराज को टीम में जगह नहीं मिल पाई। यूनिसेफ के एक कार्यक्रम में युवराज ने कहा कि ‘भले ही मैं नाकाम रहा हूं।

लेकिन 2019 वर्ल्ड कप तक तक उम्मीद नहीं छोडूंगा। युवराज ने बताया कि अपने करियर को लेकर कोई भी फैसला वह स्वयं करेंगे।

साथ ही उन्होंने कहा मैं असफलता से नहीं डरता। मैं उतार चढ़ावों गुजरा हूं। इससे आप मजबूत बनेंगे और अगले स्तर पर पहुंचेंगे।

इसे भी पढ़े: क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई, मैदान पर ही चलने लगे लात-घूंसे, देखें VIDEO

युवराज के सेलेक्शन पर जब मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद से पूछा गया तो उन्होंने आने वाले समय में उनकी वापसी के संकेत दिए।

मुख्य चयनकर्ता प्रसाद ने युवी की टीम में वापसी पर कहा कि युवी को कुछ और रणजी मैच खेलने पड़ेंगे, फिर हम निश्चित रूप से उनके नाम पर भी विचार करेंगे।

उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि युवी ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है, लेकिन उन्होंने लंबे समय से स्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेली है।

युवराज अपना आखिरी एकदिवसीय मैच 30 जून को एंटीगुआ में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलने के बाद से ही टीम से बाहर हैं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story