खुशखबरी: टीम इंडिया में होगी रैना और युवराज की वापसी!
भारतीय टीम में मिडल ऑर्डर के लिए खेलने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है।

भारतीय टीम में मिडल ऑर्डर के लिए खेलने वाले बल्लेबाज सुरेश रैना ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर कर फैंस को दी। पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म की वजह से सुरेश रैना भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं।
A post shared by Suresh Raina (@sureshraina3) on
टीम से बाहर होने की वजह फॉर्म के साथ-साथ उनका यो-यो टेस्ट में लगातार फेल होना भी है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने भी इस यो-यो टेस्ट को पास किया था।
आपको बता दें कि बीसीसीआई के नए नियमों के अनुसार भारतीय टीम में चयन होने के लिए क्रिकेटरों को यो-यो टेस्ट पास करना पड़ता है। सुरेश रैना ने इससे पहले न्यूजीलैंड और श्रीलंका दौरे के लिए भी यो-यो टेस्ट में हिस्सा लिया था। लेकिन वह वहां पास नहीं हो पाए थे। ऐसे में साउथ अफ्रीका टूर से पहले उनके लिए ये टेस्ट पास करना फायदेमंद साबित हो सकता है।
इस टेस्ट को पास करने के लिए न्यूनतम 16.1 का स्कोर हासिल करना होता है। रैना के अलावा युवराज सिंह भी कई बार इस टेस्ट में फेल हो चुके हैं। लेकिन साउथ अफ्रीका टूर से पहले उन्होंने भी इसे पास कर लिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App