इन दो दिग्गजों ने जीत के साथ फुटबॉल जगत को कहा अलविदा

बायर्न म्यूनिख के कप्तान और स्टार फुटबॉल खिलाड़ी फिलिप लाम ने अंतिम मैच में जीत के साथ शानदार तरीके से विदाई ली। बायर्न म्यूनिख के इस कप्तान ने अपने अंतिम मैच में जीत हासिल करके फुटबॉल जगत को अलविदा कह दिया।
फर्स्ट पोस्ट के मुताबिक इस मैच में बायर्न ने फ्रीबर्ग को 4-1 से हराया हराते हुए अपने कप्तान को जीत के साथ विदाई दी। उनके साथ-साथ स्पेन के जाबी अलोंसो को भी विदाई दी गई।
बायर्न को विदाई के मौके पर कई शानदार पुरस्कार से नवाजा गया। अपनी विदाई समारोह के मौके पर लाम ने कहा कि मेरे लिए अपने फुटबॉल करियर में कई यादगार पल हैं और मैं इनमे से किसी एक पल के बारे में भी आपको बता नहीं सकता क्योंकि ऐसा करना मेरे लिए आसान नहीं है।
हालांकि, मुझे लेंस के खिलाफ खेला गया करियर का पहला मैच हमेशा याद रहेगा, जिसमें मैं केवल तीन मिनट के लिए मैदान पर उतरा था.‘
आपको बता दें कि लाम ने आठ जर्मन लीग खिताब, एक क्लब विश्व कप, छह जर्मन कप, एक चैंपियंस लीग और एक विश्व कप खिताब जीता है। जबकि अलोंसो 2016 में बायर्न म्यूनिख का हिस्सा बने थे। बायर्न के साथ स्पेन की टीम ने विश्व कप और दो यूरो खिताब जीते थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App