रिद्धिमान साहा ने सारा अली खान को दिया एक नया चैलेंज, VIDEO में देखिए क्या सारा यह कर पायेगी
रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। सारा ने अपने शानदार अभिनय कौशल से प्रशंसकों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हालांकि भारतीय टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को लगता है कि सारा को कुछ कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली है।

रणवीर सिंह की फिल्म सिम्बा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है। फिल्म की समीक्षकों ने जमकर तारीफ की है। इस फिल्म में नई हिरोइन सारा अली खान मुख्य भूमिका में रणवीर सिंह के साथ है। भले ही यह उनकी दूसरी फिल्म है, लेकिन सारा ने अपने शानदार अभिनय कौशल से प्रशंसकों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
हालांकि भारतीय टेस्ट विकेटकीपर रिद्धिमान साहा को लगता है कि सारा को कुछ कड़ी प्रतिस्पर्धा मिली है। दरअसल 34 वर्षीय खिलाड़ी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया है जहां उन्होंने नई हिरोइन के लिए प्रतियोगिता का नाम दिया है।
ICC World Cup 2019 Schedule: आईसीसी विश्व कप 2019 शेड्यूल
हैरानी की बात यह है कि वीडियो में दिख रही लड़की उनकी बेटी अनवी है जो टेलीविजन सेट के सामने सिम्बा की धुन पर खूब थिरक रही है। यह छोटी लड़की 'आला रे आला' गीत पर डांस कर रही है। साहा ने ट्वीट में करण जौहर और उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा मूवीज को भी टैग किया है।
#SaraAliKhan has a new competition...! 🤣 @Romimitra sends me this video today..Anvi in full swing to the tunes of #Simmba @ranveersingh @DharmaMovies @karanjohar pic.twitter.com/OBBYWxTQf7
— Wriddhiman Saha (@Wriddhipops) January 8, 2019
विकेट-कीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा है कि सारा अली खान के लिए एक नई प्रतियोगिता है, रोमिमित्रा ने आज मुझे यह वीडियो भेजा है। अनवी पूरे जोश में सिम्बा के गानें पर थिरक रही है। इसके साथ ही साहा ने रणवीर सिंह, धर्मामूवीज और करण जौहर को टैग भी किया है।
बता दें कि रिद्धिमान साहा पिछले कुछ समय से टीम से बाहर हैं। पिछले साल उन्हें कई बार चोट लगीं और इस तरह से वह मैचों से बाहर हैं। वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में एक युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया गया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App