IND vs SA: विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने धोनी समेत कई दिग्गजों को पीछे छोड़ा
विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। पहले टेस्ट के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 130 रनों पर ऑलआउट हो गई।
भारत को इस मैच को जीतने के लिए 208 रनों की जरूरत है। इसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 3 विकेट खोकर 70 रन बना लिया है। कोहली 27 और रोहित 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में दस कैच लेकर एक टेस्ट में सर्वाधिक शिकार का नया भारतीय रिकार्ड बनाया। साहा ने दोनों पारियों में पांच-पांच कैच लिए और इस तरह से वह किसी एक मैच में दस या इससे अधिक कैच लेने वाले दुनिया के पांचवें विकेटकीपर बने।
इसे भी पढ़े: IND vs SA: भारत के तेज गेंदबाजों ने रचा इतिहास, बने कई रिकॉर्ड
इंग्लैंड के जैक रसेल और दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम पर एक मैच में 11-11 कैच लेने का रिकार्ड है जबकि इंग्लैंड के बाब टेलर और ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने मैच में दस कैच लेने का कारनामा किया है।
साहा इस सूची में जुड़ने वाले पांचवें विकेटकीपर हैं। भारत की तरफ से एक मैच में सर्वाधिक शिकार का रिकार्ड इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम पर था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014 में मेलबर्न में नौ शिकार (आठ कैच और एक स्टंप) किए थे।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App