WWE से निकाले जा सकते हैं ये रेसलर्स

By - टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्ली |11 May 2017 4:11 PM IST
साल के इस समय में कंपनी कई रेसलरों को बाहर कर देती है।

अमेरिका की मॉडल, एक्टर्स और पूर्व फुटबाल खिलाड़ी है समर रे। जो बाद में WWE की दुनिया में पहुंच गई।
दूसरे फील्ड से आई समर रे को रिंग का कोई अनुभव नहीं था। समर को कपंनी में केवल उनकी खूबसूरती की वजह से लाया था।
इस महिला रेसलर ने रिंग परफ़ॉर्मर के रूप में अपने आप को बहुत सुधारा है। लेकिन उनमें सुरस्टार बनने वाली बात नहीं आ पायी। उन्हें कंपनी कभी भी बाहर का रास्ता दिखा सकती है।