World Boxing Championship: भारत ने लगाया गोल्ड का चौका, नीतू, स्वीटी और निकहत के बाद लवलीना बनीं वर्ल्ड चैंपियन

विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारत की ओलंपिक पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन 75 किलोग्राम भार वर्ग में कैटलीन पारकर को स्पिलिट डिसीजन 5-2 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने आज रविवार को महिला मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए इस विश्व चैंपियनशिप का चौथा गोल्ड मेडल जीता है। उनसे पहले निकहत जरीन, नीतू और स्वीटी बूरा भारत के लिए गोल्ड जीत चुकी हैं। नीतू और स्वीटी ने कल यानी शनिवार को गोल्ड पदक जीते थे और निकहत ने रविवार को गोल्डन पंच लगाया था।
आज का ये मुकाबला कांटे की टक्कर का था। मुकाबले का पहला राउंड लवलीना ने अपने नाम किया था, लेकिन दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर ने दमदार वापसी की थी। ये राउंड ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर के नाम रहा था। इसके बाद तीसरे राउंड में दोनों खिलाड़ियों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, इसलिए मैच का फैसला रिव्यू के बाद आया।
दूसरी राउंड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के नाम
लवलीना बोरगोहेन ने मुकाबले की शुरुआत आराम से की और अपनी विरोधी खिलाड़ी को समझने पर ध्यान दिया। इसके बाद लवलीना ने अटैक किया और कुछ अच्छे पंच लगाए। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भी संभल कर लवलीना का सामना किया। पहले राउंड के बीच में लवलीना ने जैब और अपरकट के जरिए अंक प्राप्त किए। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी दबाव में दिखने लगी। इस राउंड के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बेहतर डिफेंस किया। इस तरह पहले राउंड को लवलीना ने 3-2 से अपने नाम किया। फिर दूसरे राउंड में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की रणनीति का लवलीना ने बेहतर तरीके से जवाब दिया, लेकिन फिर भी यह राउंड ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। इस तरह दूसरा राउंड 4-1 से पारकर ने अपने नाम कर लिया।
तीसरे राउंड में लवलीना ने डिफेंसिव करने की रणनीति अपनाई और विरोधी के पंचों को जाया करने की कोशिश की। इसके बाद लवलीना ने पारकर की गलती का इंतजार किया और मौका देख के पंच मारा। हालांकि, इस दौरान लवलीना दो बार गिर चुकी थीं। फिर भी तीसरे राउंड के अंत में लवलीना ने कुछ अच्छे पंच जमाए और मुकाबले को जीत लिया।