विश्व चैंपियनशिप: धमाकेदार जीत से पीवी सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में

विश्व चैंपियनशिप: धमाकेदार जीत से पीवी सिंधू प्री क्वार्टर फाइनल में
X
ओलंपिक सिल्वर गर्ल ने कोरिया की किम को 21-16, 21-14 से हराया।

ओलंपिक रजत पदक विजेता पीवी सिंधू ने दूसरे दौर में कोरिया की किम ह्यो मिन को हराकर आज यहां विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। वर्ष 2013 और 2014 में कांस्य पदक जीतने वाली सिंधू ने किम को 49 मिनट चले मुकाबले में सीधे गेम में 21-16, 21-14 से हराया।

कोरिया की खिलाड़ी के खिलाफ पांच मैचों में सिंधू की यह चौथी जीत है जबकि एक बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। बाइस साल की सिंधू को पहले दौर में बाई मिली थी।

इसे भी पढ़े:- 10 साल के इस बच्चे ने जूनियर गोल्फ में रचा इतिहास, 5 बार रह चुका है चैंपियन

सिंगापुर ओपन चैंपियन बी साई प्रणीत और 13वें वरीय अजय जयराम भी अपने अपने मुकाबलों में सीधे गेम में जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे।

सिंधू के मैच का तूफानी रोमांच

सिंधू पिछली बार जब किम से भिड़ी थी तो उन्हें 2016 आस्ट्रेलिया ओपन में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय खिलाड़ी ने हालांकि मंगलवार को तूफानी शुरुआत की और पहले गेम में 8-0 की बढ़त बनाई।

किम ने लगातार चार अंक जीते लेकिन इसके बावजूद ब्रेक तक भारतीय खिलाड़ी 11-5 से आगे थी। कोरियाई खिलाड़ी ने स्कोर 8-12 किया लेकिन सिंधू ने 16-10 की बढ़त बना ली जिसे उन्होंने 20-14 तक पहुंचाया।

किम ने दो ब्रेक प्वाइंट बचाए लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने इसके बाद पहला गेम जीत लिया। दूसरे गेम में भी सिंधू ने अच्छी शुरुआत करते हुए 8-3 की बढ़त बनाई लेकिन कोरियाई खिलाड़ी ने स्कोर 8-10 कर दिया।

सिंधू ने इसके बाद मजबूत प्रदर्शन करते हुए स्कोर 19-12 किया और फिर लगातार दो अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story