महिला हॉकी वर्ल्ड कप: ''करो या मरो'' मैच में इटली को 3-0 से रौंदकर भारतीय टीम ने क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह
मंगलवार को भारतीय महिला टीम ने ''करो या मरो'' मुकाबले में इटली को 3-0 से हराकर महिला हॉकी वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

मंगलवार को भारतीय महिला टीम ने 'करो या मरो' मुकाबले में इटली को 3-0 से हराकर महिला हॉकी वर्ल्ड कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। अब क्वॉर्टर फाइनल में भारत का मुकाबला 2 अगस्त को आयरलैंड से होगा।
भारतीय टीम के लिए यह मैच काफी अहम था क्योकि वह पूल-बी में तीसरे नंबर पर रहते हुए प्लेऑफ में आई थी और इस मैच को हारने के बाद उसे विश्व कप से बाहर होना पड़ता।
FT| The Indian Women's Team claim their place in the Quarter Finals of the Vitality Hockey Women's World Cup London 2018 after an assured overall performance against Italy on 31st July 2018.#IndiaKaGame #HWC2018 #INDvITA pic.twitter.com/rThXKEuuKg
— Hockey India (@TheHockeyIndia) July 31, 2018
इसे भी पढ़ें: #ENGvIND: भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट आज से, जानें कब और कहां देखें LIVE मैच
भारतीय टीम के लिए लालरेमसियामी (9वें मिनट), नेहा गोयल (45वें मिनट) और वंदना (55वें मिनट) ने गोल दागकर भारत को जीत दिला दी। दुनिया की 10वें नंबर की टीम भारत ने पूल-बी में इंग्लैंड और अमेरिका के खिलाफ ड्रॉ खेला, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसे हार मिली।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App