Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

PHOTOS: सोमवीर की दुल्हन बनीं गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट, 7 की जगह 8 फेरे लिए

कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) गुरुवार को पुरुष पहलवान सोमवीर राठी (Somveer Rathi) के साथ शादी के बंधन में बंध गई।

PHOTOS: सोमवीर की दुल्हन बनीं गोल्ड मेडलिस्ट विनेश फोगाट, 7 की जगह 8 फेरे लिए
X

Vinesh Phogat Somveer Rathi Wedding:

कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) गुरुवार को पुरुष पहलवान सोमवीर राठी (Somveer Rathi) के साथ शादी के बंधन में बंध गई।

शादी समारोह विनेश के पैतृक गांव बलाली में चकाचौंध की बजाए पारम्परिक रीति-रिवाज और बिना देहज के संपन्न हुआ। शादी में विनेश ने गाजरी रंग का लहंगा पहना था, जबकि सोमबीर क्रीम रंग की शेरवानी में थे।

इसे भी पढ़ें: हॉकी वर्ल्डकप 2018: भारत का सपना टूटा, क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड ने हराया

यह शादी समाज के लिए एक मिसाल भी कायम की दरअसल इस शादी में दुल्‍हन विनेश और दूल्‍हा सोमवीर ने सात की जगह आठ फेरे लिए। बता दें कि शादी में सात फेरे लिए जाते हैं, लेकिन विनेश और सोमवीर ने आठवां फेरा 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ' का संदेश देने के लिए लिया।

बताते चलें कि विनेश की तरह सोमवीर राठी भी पहलवान हैं और जींद के रहनेवाले हैं। इस शादी में विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट के अलावा गीता फोगाट भी अपने पति पवन के साथ मौजूद थीं।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story