शर्मनाक: सोची ओलंपिक में भारत उतरेगा बिना तिरंगा के
सोची ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ी उद्घाटन समारोह में तिरंगे की जगह ओलंपिक के झंडे के साथ मार्च करना होगा।

X
haribhoomi.comCreated On: 7 Feb 2014 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. राजनीति के शिकार हुए भारतीय खेल के लिए आज का दिन बहुत ही शर्मशार करने वाला है। सोची में आयोजित विंटर ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल को उद्घाटन समारोह में तिरंगे की जगह ओलंपिक के झंडे के साथ मार्च करना होगा।
दरअसल ओलंपिक में भारत का निलंबन अभी भी कायम है और इसके चलते भारत को तिरंगे का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी गई हैं। सोची विंटर ओलंपिक में 3 भारतीय खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। अगर इनमें से कोई भी खिलाड़ी पदक जीतता भी है तो राष्ट्र गान की धुन की बजाय ओलंपिक की धुन बजाई जाएगी।
गौरतलब है कि इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने भारतीय ओलंपिक संघ को नए चुनाव कराने को कहा था। विंटर ओलंपिक शुरू होने से पहले अभी तक ये चुनाव संपन्न नहीं हुए हैं। ऐसे में दिसंबर 2012 से शुरू हुआ भारत का निलंबन अभी तक जारी है। आईओसी दागी अधिकारियों को चुनावी प्रक्रिया से हटाने की शर्त पर अड़ा हुआ है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर नीचे की
नीचे की स्लाइड्स में देखिए सोची ओलंपिक की तस्वीरें-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story