विंटर ओलंपिक 2018: ओलंपिक से पहले उत्तर कोरिया ने दिखाई सैन्य ताकत, दुनिया भर में मचा हड़कंप
शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगचांग में 9 से 25 फरवरी तक होगा।

प्योंगचांग में होने वाले विंटर ओलंपिक खेलों से पहले उत्तर कोरिया ने गुरुवार को सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया। परेड के दौरान उत्तर कोरिया ने अपने प्रगतिशील परमाणु मिसाइलों का प्रदर्शन किया। उत्तर कोरिया के इस कदम ने दुनिया भर में हड़कंप मचा दिया है।
रूस के 47 खिलाड़ियों की शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने के लिये ऐन मौके पर दायर की गई याचिका अदालत ने खारिज कर दी जिसे रूस ने ओलंपिक अधिकारियों के दबाव में लिया गया फैसला बताया।
कोरियाई मूल के स्पीड स्केटर विक्टर ऐन ने खेल पंचाट(सीएएस) से अपील की थी कि उन्हें ओलंपिक में नहीं खेलने देने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले को पलट दे। खेल पंचाट के महासचिव मथियू रीब ने बताया कि रूसी खिलाड़ियों और कोचों की याचिका खारिज कर दी गई है।
इसे भी पढ़े: IPL में कुछ ऐसा रहा है डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा का अंदाज, देखें तस्वीरें
शीतकालीन ओलंपिक की शुरुआत और भारत
शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन दक्षिण कोरिया के शहर प्योंगचांग में 9 से 25 फरवरी तक होगा। इस आयोजन में 92 देशों के करीब तीन हजार एथलीट भाग लेंगे और इस दौरान सात खेलों में अपनी दावेदारी पेश करेंगे। भारत की ओर से क्रॉस कंट्री स्कायर जगदीश सिंह और ल्यूज एथलीट शिवा केशवन इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे। पिछली बार 2014 में हुए शीतकालीन ओलंपिक में भारत के तीन एथलीटों ने भाग लिया था। पिछले आयोजन में रूस ने 11 स्वर्ण सहित सबसे ज्यादा 29 पदक हासिल किए थे।
शीतकालीन ओलंपिक का प्रसारण करेगा जियो टीवी
लोकप्रिय टीवी ऐप जियो टीवी ने गुरुवार को घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने उसे आगामी शीतकालीन खेलों के भारत के डिजिटल अधिकार हासिल किए हैं। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार जियो टीवी आईओसी के साथ काम करेगा और भारत में खेलों की समग्र कवरेज मुहैया कराएगा जिससे करोड़ों लोगों को मोबाइल पर लाइव कवरेज और अन्य सामग्री देखने की सुविधा मिलेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App