Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शीतकालीन ओलंपिक: उत्तर कोरिया के एक व्यक्ति के एक बार भोजन पर इतने डालर खर्च किए दक्षिण कोरिया ने

प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के संदर्भ में इस प्रतिनिधिमंडल ने नौ से 11 फरवरी तक दक्षिण कोरिया की यात्रा की।

शीतकालीन ओलंपिक: उत्तर कोरिया के एक व्यक्ति के एक बार भोजन पर इतने डालर खर्च किए दक्षिण कोरिया ने
X

दक्षिण कोरिया सरकार ने शीतकालीन ओलंपिक के दौरान उनके देश में पहुंचे उत्तर कोरिया के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक सदस्य के एक बार के भोजन पर 260 डालर से अधिक का खर्चा किया। इस प्रतिनिधिमंडल 18 सहयोगी स्टाफ सहित चार शीर्ष अधिकारी शामिल थे। इनमें उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन्स की बहन किम यो जोंग और दल के औपचारिक प्रमुख किम योंग नाम प्रमुख थे।

प्योंगचांग शीतकालीन ओलंपिक खेलों के संदर्भ में इस प्रतिनिधिमंडल ने नौ से 11 फरवरी तक दक्षिण कोरिया की यात्रा की। योनहाप समाचार एजेंसी एकीकरण मंत्रालय के हवाले से खबर दी है कि इस दौरे पर दक्षिण कोरिया सरकार ने कुल 240 मिलियन वोन (220,000 अमेरिकी डालर) खर्च किए।

इसे भी पढ़े: IND vs SA: चहल की धज्जियां उड़ाने वाले क्लासेन ने कहा- भारतीय स्पिनर का करियर बर्बाद करना...

इसमें सोल और गैंगनुएंग के आलीशान होटलों में ठहरने पर 130 मिलियन वोन, परिवहन पर 50 मिलियन वोन और खाने पर 50 मिलियन वोन खर्च किये गये। एक प्रतिनिधि ने ढाई दिन के अपने प्रवास के दौरान आठ बार भोजन किया होगा। इस आधार पर एक प्रतिनिधि के एक बार के भोजन की कीमत 284,000 वोन या 261 डालर बैठती है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story