विंबलडन: रोजर फेडरर और मारिन सिलिच में होगी फाइनल जंग
खिताबी मुकाबले में स्विस स्टार का सामना क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने होगा।

स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने अपने ख्याति के अनुरुप प्रदर्शन करते हुए 8वें विंबलडन खिताब की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं।
Roger Federer beats Tomas Berdych by 7-6, 7-6, 6-4 in the 2nd semi-finals of #Wimbledon, to face Marin Cilic in the finals. pic.twitter.com/s0IH0D9V0b
— ANI (@ANI_news) July 14, 2017
शुक्रवार को हुए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरे वरीय फेडरर ने ग्यारहवें वरीय टॉमस बेर्डिच को 7-6 7-6, 6-4 से हराकर विंबलडन के पुरुष एकल के फाइनल में जगह बनाई।
इसे भी पढ़े:- सानिया मिर्जा बोली- ग्रैंडस्लैम फाइनल के दबाव से बखूबी वाकिफ हैं वीनस
खिताबी मुकाबले में स्विस स्टार का सामना क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने होगा।
पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए सिलिच ने शुक्रवार को यहां अमेरिका के सैम क्वेरी को चार सेट में हराकर पहली बार विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल फाइनल में जगह बनाई।
सातवें वरीय सिलिच ने 24वें वरीय क्वेरी को 6-7, 6-4, 7-6, 7-5 से मात दी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App