WI vs ENG 2nd T20 : इंग्लैंड के खिलाफ 45 रन पर ढेर हुई विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज, क्रिस गेल समेत सभी हुए फ्लॉप और बन गए कई शर्मनाक रिकॉर्ड
WI vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 45 रनों पर आउट कर 137 रन से जीत हासिल कर टी20 प्रारूप में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अंतर्राष्ट्रीय टी20 इतिहास में यह दूसरा सबसे कम कुल स्कोर है।

WI vs ENG 2nd T20
इंग्लैंड ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 45 रनों पर आउट कर 137 रन से जीत हासिल कर टी20 प्रारूप में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अंतर्राष्ट्रीय टी20 इतिहास में यह दूसरा सबसे कम कुल स्कोर है।
वेस्टइंडीज का कुल स्कोर 2014 में श्रीलंका के खिलाफ नीदरलैंड द्वारा बनाए गए 39 रन से 6 रन अधिक था और यह एक टी20 में पूर्ण सदस्य टेस्ट खेलने वाले देश द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले पूर्ण-सदस्य राष्ट्र द्वारा सबसे कम कुल स्कोर 60 रन था, जो पिछले साल कराची में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने बनाया था।
INCREDIBLE!
— ICC (@ICC) March 8, 2019
West Indies have been bowled out for just 45 – the second-lowest total in the history of T20I cricket. Chris Jordan finishes with figures of 4/6 from just two overs. Extraordinary.#WIvENG SCORECARD ⬇️https://t.co/9wv2JMLNOB pic.twitter.com/ZBuypOjb3Z
इससे पहले इंग्लैंड ने एक समय 32 रन चार विकेट खोने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 11.5 ओवरों में 45 रनों पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के मध्यम तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने अपने दो ओवरों में 6 रन देकर चार विकेट झटके।
इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने 40 गेंदों में 55 रन और मैन ऑफ द मैचसैम बिलिंग्स के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 47 गेंदों पर 87 रन रन बनाए। जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल थे।
वेस्टइंडीज की ओर से दोहरे अंकों में सिर्फ दो बल्लेबाज ही पहुंच पाए। शिमरोन हेटमेयर और कार्लोस ब्राथवेट के दस रन वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक स्कोर थे।बता दें कि इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज भी 2-0 से अपने नाम कर लिया।
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में ये रहा वेस्टइंडीज का स्कोर कार्ड ( ENG vs WI 2nd T20 Scorecard)
इंग्लैंड 182/6 (20.0 Ovs)
वेस्टइंडीज 45-all out (11.5 Ovs)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- England vs West Indies West Indies vs England Chris Jordan Sam Billings Chris Gayle wi vs eng t20 eng vs wi 2nd t20 eng vs wi 2nd t20 scorecard eng vs wi warner park wi vs eng 2nd t20 wi vs eng t20 scorecard england vs west indies wi vs eng 2nd t20 eng vs wi 2nd t20 england west indies t20 Jason Holder England vs West Indies 2019 England vs West Indies 2nd t20 इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज टी20 सीरीज दूसरा टी20 क्र