इस वजह से नाखुश हैं ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधू, भारत के अन्य बड़े खिलाड़ी भी है नाराज

ओलंपिक और विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदकधारी पीवी सिंधू को लगता है कि बैडमिंटन में प्रयोगात्मक सर्विस नियम का इस्तेमाल इससे बेहतर समय में किया जा सकता था।
नए नियम के अनुसार, ‘सर्विस करने वाले खिलाड़ी के रैकेट से हिट होने से तुरंत पहले पूरी शटल कोर्ट की सतह से 1.15 मीटर की उंचाई से नीचे तक होनी चाहिए।’ इस नियम का अगले साल की आल इंग्लैंड ओपन चैम्पियनशिप में परीक्षण किया जाएगा।
सिंधू से जब सर्विस में प्रयोग करने के नियम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि इसे किसी और समय इस्तेमाल किया जाना चाहिए था। आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप के बजाय किसी अन्य अलग टूर्नामेंट में इसका इस्तेमाल किया जा सकता था क्योंकि यह हर किसी के लिए काफी प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है।’
शीर्ष खिलाड़ियों ने की कैलेंडर की आलोचना
सिंधू ने कहा, ‘जहां तक मेरी सर्विस का संबंध है तो मैं कोशिश कर रही हूं लेकिन इसमें कोई ज्यादा समस्या नहीं होनी चाहिए। हमें सिर्फ इसके अभ्यास की जरूरत होगी।’ साइना नेहवाल और कैरोलिना मारिन जैसी शीर्ष खिलाड़ियों ने व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की आलोचना की है लेकिन सिंधू ने कहा कि इसके बारे में बात करने का कोई फायदा नहीं है।
कैलेंडर मुश्किल पर खेलना होगा
शटलर सिंधू ने कहा, ‘कैलेंडर पहले ही आ चुका है इसलिए हम अब यह नहीं कह सकते कि हम नहीं खेलेंगे। निश्चित रूप से यह काफी मुश्किल कार्यक्रम है, जिसमें विश्व चैम्पयनिशप, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेल शामिल हैं। मैं टूर्नामेंट का चुनाव करूंगी और कोच के साथ इसकी योजना बनाऊंगी।’
यह भी पढ़ें- इस साल दुनिया भर के स्टेडियमों में कई मौकों पर इस वजह से राष्ट्रगान बजता सुनाई दिया
12 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य
बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने 2018 के कार्यक्रम में शीर्ष खिलाड़ियों को साल में कम से कम 12 टूर्नामेंट में खेलना अनिवार्य कर दिया है जिससे उसकी काफी आलोचना भी हुई थी। हालांकि सिंधू साथी खिलाड़ियों जैसा नहीं सोचती, जिन्होंने सुझाव दिया कि बैडमिंटन कैलेंडर में टेनिस ग्रैंडस्लैम जैसे टूर्नामेंट होने चाहिए।
साइना से मैच का था इंतजार
कुछ टूर्नामेंट कुछ खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण हो सकते हैं जबकि कुछ अन्य टूर्नामेंट मेरे लिए अहम हैं। साइना के साथ मुकाबले का सभी को इंतजार था।
लेकिन साइना की चोट के कारण यह मैच नहीं हो पाया, इस बारे में सिंधू ने कहा कि वह साथी भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ खेलने की उम्मीद कर रही हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं उम्मीद कर रही थी कि वह खेलेंगी। मैंने अपनी ओर से इस मैच को ट्रंप मैच रखने को कहा था।’
ट्रंप मैच में 15 अंक होते हैं
सिंधू ने कहा, ‘ट्रंप मैच सचमुच अहम भूमिका अदा करता है, हर अंक महत्वपूर्ण होता है। इस प्रारूप में 15 अंक होते हैं, जिसे कोई भी जीत सकता है। आपको पहले अंक से ही ध्यान केंद्रित करने की जरूरत होती है।’
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App