Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

जब ड्रेसिंग रूम में घुस गया था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जानिए कपिल देव ने क्या जवाब दिया था

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच प्रत्येक मैच रोमांचक होते हैं, दोनों देश के क्रिकेटप्रेमी इस पल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला था जब ड्रेसिंग रूम में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम घुस आए थे।

जब ड्रेसिंग रूम में घुस गया था अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, जानिए कपिल देव ने क्या जवाब दिया था
X

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच प्रत्येक मैच रोमांचक होते हैं, दोनों देश के क्रिकेटप्रेमी इस पल का बेसब्री से इंतजार करते हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच से पहले एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला था जब ड्रेसिंग रूम में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम घुस आए थे।

दरअसल 1987 में शारजाह टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच अगले दिन मैच खेला जाना था। प्रैक्टिस खत्म करने के बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम में बैठी थी। तभी कॉमेडियन महमूद के साथ दाऊद वहां आ गए। दाउद को उस समय चर्चित स्मगलर्स में गिना जाता था। हालांकि दिलीप वेंगसरकर के अलावे कोई भी उन्हें नहीं पहचान सका।

दाऊद ने उस समय खिलाड़ियों से कहा था कि अगर आप कल के मैच में पाकिस्तान को हरा देते हैं तो मैं सभी को एक-एक टोयोटा कोरोला गिफ्ट करूंगा। इस ऑफर को सुनते ही सभी क्रिकेटर एक-दूसरे का चेहरा देखने लगे। लेकिन कपिल देव तभी प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म कर ड्रेसिंग रूम में आए।

इसके बाद कपिल ने महमूद से कहा- महमूद साहब आप जरा बाहर निकल जाइए। तभी उन्होंने दाऊद को देखते हुए कहा- ये कौन है, चल बाहर चल, कपिल के जवाब को सुनते ही दाउद ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल आये और बोला- ये कार कैंसल।

बता दें कि 1999 में कपिल देव का नाम मैच फिक्सिंग में भी आया था, हालांकि इन आरोपों को बाद में खारिज कर दिया गया था। मौजूदा भारतीय कोच रवि शास्त्री ने एक बार इस घटना का जिक्र करते हुए कहा था कि जब कपिल देव को दाऊद इब्राहिम के बारे में पता लगा तो उन्होंने दाऊद से माफी भी मांगी थी।

कपिल देव का करियर

बता दें कि कपिल देव ने 131 टेस्ट की 184 पारियों में 5248 रन बनाए, जिसमें 27 अर्धशतक और 8 शतक शामिल थे। जबकि 225 वनडे मैचों की 198 पारियों में 3783 रन बनाए। जिसमें उन्होंने 14 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था।

वनडे मैचों में कपिल ने सर्वाधिक स्कोर नाबाद 175 रन बनाए।कपिल देव ने 356 इंटरनेशनल मैचों में 687 विकेट लिए थे। टेस्ट मैचों में उन्होंने 434 विकेट झटके थे। कपिल का 13 टेस्‍ट मैचों में 63 विकेट का रिकॉर्ड भी था जिसे रविचंद्रन अश्विन ने 37 साल के बाद तोड़ा था।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story