इस क्रिकेटर के यार्कर फेंकने की ये है वजह
बुमराह ने यार्कर गेंद फेंक कर ऑफ स्टंप को उखाड़ फेंका दिया।

क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाजी को लेकर लोगों के मन में शंका रहती है। कि भारत के तेज गेंदबाज विकेट निकालने के लिए परेशान क्यों रहते हैं उसकी मुख्य वजह होती है, कि तेज गेंदबाज को गेंद स्विंग करना, लेंथ को बदलकर न फेंकना पाना।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS :बीच मैच में फुटबॉल खेलने लगे पंड्या और बॉल चली गई चौका
लेकिन अब भारत के पास जसप्रीत बुमराह के रूप में यार्कर स्पेशलिस्ट गेंदबाज मौजूद है।
बुमराह का मानना हैं कि कोई भी तेज गेंदबाज बिना यार्कर लेंथ गेंद फेंके बल्लेबाज पर प्रभाव नहीं डाल सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए बुमराह ने ये हुनर हासिल किया है।
Target hitting at its very best - Boom Boom @Jaspritbumrah93 #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/BVszZ7Urkd
— BCCI (@BCCI) September 27, 2017
यूं तो भारतीय टीम में यार्कर फेंकने वाले गेंदबाज कम ही रहे हैं। लेकिन अब भारतीय टीम में बुमराह, भुनेशवर कुमार ऐसे गेंदबाज हैं जो मैंच के दौरान कभी भी यार्कर गेंद फेंककर रनों पर अंकुश लगाकर बल्लेबाजों को आउट कर सकते है।
जसप्रीत बुमराह की नेट प्रैक्टिस का वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हेनडन पर पोस्ट किया है। जिसमें बुमराह पहली यार्कर गेंद फेंक कर ऑफ स्टंप को उखाड़ फेंकते है।
ये भी पढ़ें - IND vs AUS 4th ODI LIVE: ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय गेंदबाज बेबस, एक क्लिक में जानें अपडेटेड स्कोर
और उससे अगली यार्कर मिडिल स्टंप पर फेंकते हैं तो मिडिल और लेग स्टंप को उखाड़ देते हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह राईट हेड बोलिंग करते हैं जो अपने हाथ से गेंद को सर के ऊपर से छोड़ते हैं जिसकी वजह से गेंद यार्कर लेंथ पर गिरती है।
गुजरात के इस तेज गेंदबाज ने अपने वनडे केरियर में 24 मैंचो में 44, टी-20 में 25 मैंचो में 34 विकेट लिए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App