T20 World Cup 2022 Semi Final: PAK vs NZ के बीच सेमीफाइनल कल, जानिए कहां और कैसे देखें Live Streaming

T20 World Cup 2022 Semi Final: PAK vs NZ के बीच सेमीफाइनल कल, जानिए कहां और कैसे देखें Live Streaming
X
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच कल यानी आठ नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak and NZ) के बीच होगा। पढ़िये मैच से जुड़ी तमाम जानकारियां...

खेल: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में अब सुपर 12 के मैच खत्म हो चुके हैं और सेमीफाइनल मैच शुरू होने जा रहे हैं। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हैं। अब इन चारों टीमों के बीच दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच और दूसरा मैच भारत और इंग्लैंड के बीच होगा। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak and NZ) के बीच पहला मैच कल यानी 8 नवंबर को खेला जाने वाला है। पढ़िये इस मैच से जुड़ी अपडेट्स...

मैच कब होगा?

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा। इससे आधा घंटा पहले सिक्का उछाला जाएगा।

मैच कहां है?

न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान का यह मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में सिडनी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच कहां देख सकता हूं?

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। साथ ही, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar ऐप के जरिए देखी जा सकती है।

कैसी हैं दोनों टीमें?

पाकिस्तान टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद

रिजर्व: उस्मान कादिर, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।

न्यूजीलैंड टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टिम साउदी, ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, एडम मिल्ने, मार्टिन गप्टिल, लॉकी फर्ग्यूसन, डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट, फिन एलन।

क्या होगा अगर सेमीफाइनल मैचों के दौरान बारिश हो?

बारिश के कारण किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए आईसीसी ने सेमीफाइनल मैचों (semi final matches) के दौरान रिजर्व डे रखा है। इसलिए यदि बारिश के कारण निर्धारित सेमीफाइनल और अंतिम दिन मैच का परिणाम निर्धारित नहीं किया जा सकता है, तो मैच अगले दिन खेला जा सकता है। ऐसे में 9 नवंबर को पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) और 10 नवंबर को भारत बनाम इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा और अगर इस सेमीफाइनल मैच के दौरान बारिश बाधा उत्पन्न करती है तो यह मैच दूसरे दिन यानी रिजर्व डे पर पूरा हो सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story