सिर्फ एक कान से सुनता है ये भारतीय क्रिकेटर, पहले ही मैच में कर दिया कमाल
तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए दूसरे वनडे से अपना डेब्यू किया।

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा मैच मोहाली के आई. एस. बिंद्रा स्टेडियम पर खेला गया।
टीम इंडिया ने धर्मशाला में शर्मनाक हार का बदला लेते हुए श्रीलंका को 141 रनों के विशाल अंतर से हराया
इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 151 गेदों में शानदार दोहरा शतक पूरा किया। वे 208 रन बनाकर नाबाद रहे।
इसे भी पढ़े: इस बल्लेबाज ने लगाए 1 ओवर में लगातार 7 छक्के, तोड़ा युवराज का रिकॉर्ड
तमिलनाडु के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने मोहाली वनडे से अपना डेब्यू किया।
वॉशिंगटन ने 9वीं गेंद पर ही अपने करियर का पहला विकेट लिया, उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज लाहिरु थिरिमाने को बोल्ड किया।
बता दें कि आईपीएल में पुणे सुपरजाइंट की ओर से खेल चुके सुंदर सिर्फ एक कान से सुन पाते हैं।
सुंदर को इस बीमारी का पता चार साल की उम्र में ही चल गया था। कई अस्पतालों में इलाज के बाद पता चला कि ये रोग असाध्य है।
सुंदर को इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन उन्होंने इस कमजोरी को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और आगे बढ़ते गए।
सुंदर ने 2016 में तमिलनाडु टीम में जगह बनाई थी। सुंदर कहते हैं, मुझे मालूम है कि फील्डिंग के दौरान साथी खिलाड़ियों को कॉर्डिनेट करने में दिक्कत होती है।
पर उन्होंने कभी इसके चलते मुझसे शिकायत नहीं की वे मेरी कमजोरी को लेकर कभी कुछ नहीं कहते।
वॉशिंगटन सुंदर पार्थिव पटेल के बाद सबसे कम उम्र में भारत की ओर से वनडे में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं।
सुंदर ने 18 साल 69 दिन में, जबकि पार्थिव ने 2003 में 17 साल 301 दिन में वनडे डेब्यू किया था।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App