राहुल या मोदी नहीं क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को PM बनाना चाहते हैं लोग, ये है वजह!
भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने मैदान पर तो करोड़ों फैंस का दिल जीता ही लेकिन खेल से संन्यास लेने के बाद भी वो उनके दिलों पर राज कर रहे हैं।

भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ ने मैदान पर तो करोड़ों फैंस का दिल जीता ही लेकिन खेल से संन्यास लेने के बाद भी वो उनके दिलों पर राज कर रहे हैं। दरअसल वर्ल्डकप विजेता भारतीय U-19 टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी दरियादिली से लोगों को काफी प्रभावित किया है। भारत ने इसी माह न्यूजीलैंड में आयोजित U-19 वर्ल्डकप जीता था। इस जीत के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के हर सदस्य को 30-30 लाख, कोच द्रविड़ को 50 लाख और कोचिंग स्टाफ को 20-20 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की थी।
अपने सपोर्टिंग स्टाफ को अपने से कम राशि मिलने से दुखी द्रविड़ ने बीसीसीआई से अपने सहित सारे कोचिंग स्टॉफ की पुरस्कार राशि बराबर देने का आग्रह किया। बीसीसीआई ने द्रविड़ के इस अनुरोध को मानते हुए उनके सहित सारे कोचिंग स्टाफ को एक बराबर 25 लाख रुपये की राशि देने को राजी हो गया है। हालांकि बीसीसीआई के इस नए ऐलान के बाद द्रविड़ की पुरस्कार राशि 50 लाख रुपये से कम होकर 25 लाख रुपये हो गई क्योंकी उनके 25 लाख कम होने से सभी कोचिंग स्टाफ की राशि प्रति सदस्य 5-5 लाख रुपये बढ़वाने में सफल हो गए।
इसे भी पढ़े: किसी क्रिकेटर्स ने बहन तो कोई अपने दोस्त की बीबी को दें बैठा दिल, देखें तस्वीरें
अपने सपोर्ट स्टाफ का ध्यान रखने की द्रविड़ की इस दरियादिली पर सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। संगीत निर्देशक विशाल ददलानी ने ट्वीट कर यहां तक कह दिया कि क्या हम द्रविड़ को प्रधानमंत्री पद के लिए चुन सकते हैं। मैं जानता हूं कि यह बात कुछ लोगों को मूर्खतापूर्ण लगेगी लेकिन भारत को इस तरह के शख्स की ही जरूरत है। ददलानी के अलावा और कई फैंस ने भी माना कि द्रविड़ देश के प्रधानमंत्री बनने के लायक हैं।
Can we please just elect Dravid to the post of PM?
— VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) February 25, 2018
I know it sounds silly, but this is the kind of person India needs. Someone who cares for others. Everything else can be learnt, but decency & kindness come from within.
https://t.co/UjshjFTJFR
I will vote for any party that promises to make Rahul Dravid our PM. #DravidforPM
— Bhavik (@BhaWicked) February 25, 2018
No matter how random, but the only person I wish to be this country's PM is Rahul Dravid.
— Chirag Jain (@cheeragdilli) February 25, 2018
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App