Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

वीरेंद्र सहवाग ने DDCA की क्रिकेट समिति से दिया इस्तीफा, कहीं ये क्रिकेटर तो इसकी वजह नहीं

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सर्वश्रेष्ठ हितों को ध्यान में रखते हुए संस्था की क्रिकेट समिति से इस्तीफा दिया।

वीरेंद्र सहवाग ने DDCA की क्रिकेट समिति से दिया इस्तीफा, कहीं ये क्रिकेटर तो इसकी वजह नहीं
X

पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सोमवार को कहा कि उन्होंने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के सर्वश्रेष्ठ हितों को ध्यान में रखते हुए संस्था की क्रिकेट समिति से इस्तीफा दिया।

सहवाग के अलावा समिति के अन्य सदस्यों आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी ने गेंदबाजी कोच के रूप में मनोज प्रभाकर को बरकरार रखने की सिफारिश की थी, लेकिन इसे मंजूरी नहीं मिली। जिसकी वजह से आकाश चोपड़ा और राहुल सांघवी ने भी इस्तीफा दे दिया।

इसे भी पढ़ें: Birthday Special: किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं आर अश्विन-प्रीति की लव स्टोरी, देखें तस्वीरें

खबरों के मुताबिक डीडीसीए सूत्रों के अनुसार इन तीनों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है, क्योंकि राज्य संस्था को अगले दो दिनों में उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के अनुसार नया संविधान सौंपना है, जिसके बाद नई समितियों के गठन की जरूरत होगी।

सहवाग से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- हम सब एक साथ आए और अपना समय और प्रयास दिया, जिससे कि क्रिकेट समिति के रूप में अपनी भूमिका के दायरे में दिल्ली क्रिकेट के सुधार में मदद और योगदान दे सकें।

खबरों की माने तो गौतम गंभीर मनोज प्रभाकर की नियुक्ति के खिलाफ थे क्योंकि उनका नाम वर्ष 2000 के मैच फिक्सिंग में आया था। गंभीर नहीं चाहते थे कि जिसपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा हो वह दिल्ली क्रिकेट में कोई भूमिका निभाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story