Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा- ''ऐसे लोगों की झूठ से आप सभी को बचना चाहिए''

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों का लाइन और लेंथ बिगाड़ने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सहवाग ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर एक ट्वीट किया है।

वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा- ऐसे लोगों की झूठ से आप सभी को बचना चाहिए
X

दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों का लाइन और लेंथ बिगाड़ने वाले टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सहवाग ने राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकर एक ट्वीट किया है।

दरअसल सहवाग का नाम लेकर राजस्थान के किसी राजनैतिक संगठन ने एक विज्ञापन छपवाकर बताया कि जयपुर में आसींद के सवाई भोज मेला ग्राउंड में आयोजित सभा में चुनाव प्रचार के लिए वीरेंद्र सहवाग आने वाले हैं। जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग पधारें।

इसे भी पढ़ें: Photos: इस जर्नलिस्ट की खूबसूरती को देखते ही होश खो बैठे थे मोहम्मद कैफ, जानें दिलचस्प लव स्टोरी

वीरेंद्र सहवाग ने इस विज्ञापन को पूरी तरह से फर्जी बताया। उन्होंने समाचार-पत्र की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- मैं दुबई में हूं और इनमें से किसी भी व्यक्ति के साथ मेरी कोई बात नहीं हुई है। अपने अभियान को सफल बनाने के लिए ये झूठ का सहारा ले रहे हैं।

सहवाग ने आगे लिखा- जब यह लोग बेशर्मी से अपने कैम्पेन के नाम पर मेरा नाम धोखाधड़ी से इस्तेमाल कर लोगों को बेवकूफ बना सकते हैं, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि यदि यह कहीं जीत गए तो कितना बेवकूफ बनाएंगे! झूठों से सावधान।

वीरेंद्र सहवाग का करियर

बता दें कि वीरेंद्र सहवाग इन दिनों कमेंटेटर के तौर पर खूब धमाल मचा रहे हैं। भारत की ओर से वीरेंद्र सहवाग 104 टेस्ट मैचों में 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 319 रन रहा है।

सहवाग ने 251 वनडे मैचों में 8273 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 38 अर्धशतक भी लगाए हैं। वनडे में वीरू का सर्वोच्च स्कोर 219 रन है। इसके अलावा उन्होंने 19 टी-20 मैचों में 394 रन बनाए हैं जिसमें 68 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story