पाकिस्तानी टीवी होस्ट की वीरू ने उड़ाई धज्जियां, अशीष नेहरा को बताया था javelin thrower

भारतीय पूर्व सलामी (Former Indian opener)बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने पाकिस्तान के एक टीवी होस्ट को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया (trolled a Pakistan TV) है। ज़ैद हामिद नाम के इस होस्ट ने पिछले दिनों अपने एथलीट अरशद नदीम की बढ़ाई करते हुए एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने नीरज चोपड़ा की (Neeraj Chopra to Arshad) जगह भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को भाला फेंक खिलाड़ी बताकर अरशद से उनकी तुलना की थी। और उसी को लेकर वीरेंद्र सहवाग ने जैद हामिद की धज्जियां उड़ा दी (Zaid Hamid)।
पूरा मामला
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाले अरशद (Commonwealth Games gold medalist) नदीम को लेकर हामिद ने ट्वीट किया था, 'और जो बात इस जीत को और भी मधुर बनाती है वह यह है कि इस पाकिस्तानी एथलीट (Pakistani athlete defeated) ने भारतीय भाला फेंक के हीरो आशीष नेहरा को तबाह कर दिया है...पिछले मुकाबले में आशीष ने अरशद नदीम को हराया था...कितना प्यारा (tweet by Zaid Hamid) बदला लिया...'ज़ैद हामिद के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे। इस संदर्भ में वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा 'चाचा, आशीष नेहरा (Ashish Nehra is currently) अभी ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुनाव की तैयारी (UK Prime Ministerial election) कर रहे हैं।'
Chicha, Ashish Nehra is right now preparing for UK Prime Minister Elections. So Chill 🤣 pic.twitter.com/yaiUKxlB1Z
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 11, 2022
cwg में नदीम ने जीता गोल्ड
बता दें, हाल ही में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem of Pakistan) ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंकर गोल्ड पर कब्जा किया था। इसी के साथ उन्होंने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा के (Indian athlete Neeraj Chopra) रिकॉर्ड को भी ध्वासत किया। अरशद नदीम अब 90 मीटर का मार्क पार करने वाले उपमहाद्वीप के एकमात्र एथलीट हैं। इसके अलावा अगर बात करें वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) कि तो वे क्रिकेट पिच पर पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर लेते थे। अब वीरू रिटायर हो चुके हैं लेकिन सोशल मीडिया की पिच (Veeru is retired) पर वो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते नजर आते (batting fast) हैं।