विराट ने सोशल मीडिया पर अनुष्का को दिया वैलेंटाइन डे गिफ्ट
कोहली ने अपने प्रसंशकों के लिए प्यार भरा एक मैसेज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।

X
hariboomi.comCreated On: 15 Feb 2017 12:00 AM GMT
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। इस सेल्फी में दोनों किसी पार्क में बैठे नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट के जरिए विराट कोहली ने अपने प्रसंशकों के लिए प्यार भरा एक मैसेज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli) on
उन्होंने इस मैसेज में अनुष्का शर्मा के लिए लिखा 'हर दिन एक वैलेंटाइन डे हो सकता है अगर तुम बनना चाहो'। उनके इस पोस्ट के बाद उनके फैन्स ने काफी कमेंट्स किए। आपको बता दें कि विराट और अनुष्का के रिश्ते की खबरों ने हमेशा सुर्खियां बटोरी हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, बता दें कि विश्वकप 2015 के दौरान जब विराट कोहली एक मैच में जल्दी आउट हो गए थे तो सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा को खूब फजियत झेलनी पड़ी थी। तब विराट भी अनुष्का के फेवर में खड़े नजर आएं थे। मालूम हो कि बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ 23 फरवरी से शुरू हो रहे 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए कमर कस चुकी है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story