टीम इंडिया में ''शामिल'' अनुष्का शर्मा, फैन्स बोले- अब मैच भी खिला ही डालो, जानें पूरा मामला
टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले मंगलवार को लंदन में भारतीय हाई कमीशन का दौरा किया। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी एक तस्वीर शेयर की है।

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पहले मंगलवार को लंदन में भारतीय हाई कमीशन का दौरा किया। उनके लिए एक डिनर पार्टी आयोजित की गई जिसके बाद एक ग्रुप फोटो क्लिक किया गया।
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी एक तस्वीर शेयर की है। लेकिन तस्वीर में बॉलीवुड अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा की उपस्थिति को लेकर फैन्स भड़क गए।
इसे भी पढ़ें: लॉर्ड्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला इंग्लैंड का ये गेंदबाज कोहली का सामना करने को है बेताब, जबरदस्त होगा मुकाबला
#TeamIndia members at the High Commission of India in London. pic.twitter.com/tUhaGkSQfe
— BCCI (@BCCI) August 7, 2018
ट्विटर पर बहस पर छिड़ गई कि वह एक एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी की पत्नी थी जबकि क्रिकेटर्स की पत्नियां भी देश में मौजूद थीं। अन्य क्रिकेटरों की पत्नियों में से कोई भी उनके साथ नहीं था, जबकि अनुष्का अपने पति के बगल में बीच में खड़ी थीं।
ट्विटर पर अनुष्का शर्मा के साथ ही अजिंक्य रहाणे को तस्वीर की आखिरी लाइन में खड़े होने के लिए भी सवाल किया गया। इस तस्वीर में भारत के कोचिंग और सहायक स्टाफ भी शामिल थे, लेकिन किसी ने भी अपनी पत्नियों को तस्वीर में शामिल नहीं किया था।
यहां देखिए ट्विटर पर लोगों ने कैसी प्रतिक्रिया दी:
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App