भारतीय क्रिकेट के लिए बड़ा झटका, डिविलियर्स के बाद कोहली भी ले सकते हैं संन्यास, जानें वजह
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का काउंटी क्रिकेट खेलने का सपना टूट सकता है साथ ही आगे खेले जाने वाले मैचों से कोहली हो सकते है दूर।

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का काउंटी क्रिकेट खेलने का सपना टूट सकता है दरअसल कोहली स्लिप डिस्क की समस्या से परेशान हैं और डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
दरअसल कोहली आईपीएल खत्म होने के बाद काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड जाने वाले थे। इंग्लैंड दौरे पर कोहली का प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। जिसकी वजह से इस दौरे की तैयारी के लिए वो काउंटी खेलने जाने वाले थे।
इस वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट से कोहली ने खेलने से इंकार किया था। खबरों के मुताबिक कोहली बुधवार को मुंबई के हिंदूजा अस्पताल में जांच करवाया था। जांच में उसे स्पाइनल नर्व्स में समस्या बताया गया है।
डॉक्टरों ने उन्हें इंग्लैंड में काउंटी नहीं खेलने और आराम की सलाह दी है।काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद कोहली को आयरलैंड दौरे और फिर इंग्लैड दौरे पर भी जाना है। हो सकता है चोट की वजह से विराट क्रिकेट से संन्यास भी ले सकते हैं।
पिछले 12 महीने में कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं जिस वजह से उन्हें ये समस्या हुई है। हालांकि बीसीसीआई और विराट की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App