IND vs SA: कप्तान कोहली ने किया ये बड़ा ऐलान, साथ ही आखिरी मैच में होंगे बड़े बदलाव
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि उनकी टीम छठे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को अपनी बेंच स्ट्रैंथ को परख सकती है लेकिन महज औपचारिकता के इस मैच में उनके जज्बे में कोई कमी नहीं होगी। भारत ने मंगलवार को पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम को 73 रन से हराकर दक्षिण अफ्रीका में किसी भी प्रारूप में अपनी पहली श्रृंखला जीती।
कोहली ने कहा- इस श्रृंखला को जीतने के बाद हम बैठकर विचार करेंगे कि कहां सुधार किया जा सकता है। फिलहाल 4-1 काफी अच्छा लग रहा है। निश्चित तौर पर हम 5-1 से जीतना चाहते हैं लेकिन इन हालात में अगले मैच में कुछ और खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।
इसे भी पढ़े: ICC रैंकिंग: भारत का शीर्ष स्थान हुआ मजबूत, जानें कौन है टॉप-5 टीम, बल्लेबाज, गेंदबाज
उन्होंने कहा- लेकिन हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता जीतना है और हम जीतने के लिए कुछ भी करेंगे। श्रृंखला में कोहली और कलाई के स्पिनरों कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन कप्तान ने कहा कि श्रृंखला में मिली जीत टीम प्रयास का नतीजा है। श्रृंखला का अंतिम मैच सेंचुरियन में शुक्रवार को खेला जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App