विदेशी दौरे से पहले दहाड़े विराट कोहली, बोले- मैं 100% फिट हूं, पिच पर वापसी के लिए हूं उत्साहित
आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी गर्दन की चोट और टीम के प्रदर्शन पर बयान दिया है। टीम इंडिया अपना पहला मैच आयरलैंड से 27 जून को खेलेगी।

आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा अब मैं 100% फिट हूं और इस दौरे पर जाने के लिए बिल्कुल तैयार हूं, मेरी गर्दन की चोट भी अब ठीक है। मैंने अच्छा अभ्यास किया है और मुंबई में 6-7 सत्र खेले हैं। दौरे पर रवाना होने से पहले उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा- इस तरह के ब्रेक आपको मानसिक रूप से तरोताजा बनाते हैं
I am 100% fine now & absolutely ready to go. My neck is fine now. I've had good practice & played 6-7 sessions in Mumbai. Breaks like these make you fresh mentally. It has made me excited to go back on to the pitch again: Virat Kohli pic.twitter.com/rJbKKtk1FV
— ANI (@ANI) June 22, 2018
कोहली ने कहा- चोट के बाद मैं एक फिर से पिच पर वापस जाने के लिए उत्साहित हूँ। साथ ही कप्तान कोहली ने कहा- यह एक टीम गेम है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मैं कैसे प्रदर्शन करता हूं या पूरे दौरे में एक खिलाड़ी के तौर पर मेरा प्रदर्शन कैसा होता है।
This is a team game. It doesn't matter how I perform or how one player stands out in the whole tour. We, as a team, have to play well. In the upcoming tour of England, our focus will be on how we can perform well as a team: Virat Kohli pic.twitter.com/uC8Ps2dZhZ
— ANI (@ANI) June 22, 2018
हमें एक टीम के रूप में अच्छी तरह से खेलना है। इंग्लैंड के आने वाले दौरे में हमारा ध्यान इस बात पर होगा कि हम एक टीम के रूप में अच्छी तरह से प्रदर्शन कैसे कर सकते हैं। स्विंग हर टीम के लिए एक समस्या है, सिर्फ भारतीयों के लिए नहीं, अगर टीम की गति है तो आप कुछ भी कर सकते हैं।
Swing is a problem for every team, not just for Indians, If the team has momentum then you can do anything: Virat Kohli, ahead of Ireland-England tour pic.twitter.com/WA7zaxECqx
— ANI (@ANI) June 22, 2018
बता दें कि भारतीय टीम 22 जून को आयरलैंड और इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हो रही है। यह दौरा करीब तीन महीने तक चलेगा। टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ 27 और 29 जून को दो टी-20 मैच खेलेगी। फिर उसके बाद इंग्लैंड दौरे पर तीन टी-20 मैचों की सीरीज (3, 6, 8 जुलाई) और तीन वनडे मैचों की सीरीज (12, 14, 17 जुलाई) को खेलेगी। फिर इसके बाद पांच टेस्ट मैचों की सीरीज एक अगस्त से शुरू होगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App