ICC रैंकिंग: विराट कोहली नंबर-1 से बस इतने अंक दूर, अश्विन फिसले, एक क्लिक में जानें रैंकिंग का पूरा हाल

भारतीय कप्तान विराट कोहली और टेस्ट विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा आईसीसी की खिलाड़ियों की आज जारी नवीनतम टेस्ट रैंकिंग में दूसरे और सातवें स्थान पर बरकरार हैं। कोहली के 912 अंक हैं और वह शीर्ष पर चल रहे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ से 17 अंक पीछे हैं। पुजारा के 810 अंक हैं।
गेंदबाजी रैंकिंग में भारत के टेस्ट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह 803 अंक के साथ पांचवें पायदान पर हैं। रविंद्र जडेजा आलरउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
इसे भी पढ़े: IPL 2018: विराट कोहली के डांस को देखकर नहीं रुक रही थी इस खिलाड़ी की हंसी, देखें VIDEO
दक्षिण अफ्रीका के ऐडम मार्करम हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले ही वर्ष में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बल्लेबाजी रैंकिंग में नौवां स्थान हासिल कर लिया है। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच क्राइस्टचर्च में ड्रा हुए दूसरे टेस्ट के बाद यह रैकिंग जारी की गई है।
ऐडम मार्करम पहली बार शीर्ष 10 में
जोहानिसबर्ग में चौथे और अंतिम टेस्ट में आस्ट्रेलिया पर दक्षिण अफ्रीका की 492 रन की जीत के दौरान मार्करम ने 152 और 37 रन की पारी खेली थी जिससे वह छह स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर पहुंच गए है। उन्होंने पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाई है। दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला 3-1 से जीती। मार्करम के सलामी जोड़ीदार डीन एल्गर ने भी दूसरी पारी में 81 रन सहित 100 रन बनाए और उन्हें भी रैंकिंग में फायदा हुआ है।
फाफ डु प्लेसिस पांच स्थान के फायदे से 17वें पर
दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस पांच स्थान के फायदे 17वें जबकि तेंबा बावुमा 12 स्थान के फायदे से 39 वें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन आठ स्थान के फायदे से 53 वें पायदान पर हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को एक स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे नंबर पर हैं।
वर्नन फिलेंडर छह स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पर
गेंदबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को काफी फायदा हुआ है। मैच में 51 रन देकर नौ विकेट चटकाने वाले वर्नन फिलेंडर छह स्थान के फायदे से तीसरे स्थान पहुंच गए हैं। कागिसो रबादा तीन रैंकिंग अंक और जोड़कर 902 अंक के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं।
इसे भी पढ़े: कश्मीर मुद्दे पर शाहिद अफरीदी ने किया एक और ट्वीट, तिरंगे की फोटो पोस्ट कर ये कहा, गंभीर ने दिया करारा जवाब
मोर्ने मोर्कल अपने करियर में पहली बार 800 अंक के आंकड़े को छुआ
मोर्ने मोर्कल अपने करियर में पहली बार 800 अंक के आंकड़े को छूने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के साथ संयुक्त छठे स्थान पर हैं। जोहानिसबर्ग में नौ विकेट चटकाने वाले कमिंस ने 18 अंक की छलांग लगाई है। इंग्लैंड के खिलाफ मैन आफ द मैच बने न्यूजलैंड के टिम साउथी तीन स्थान के फायदे से 13 वें स्थान पर हैं। स्टुअर्ट ब्राड पांच स्थान आगे बढ़कर 12 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर
इस बीच न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। इससे न्यूजीलैंड को एक लाख डालर का फायदा भी होगा क्योंकि तीन अप्रैल की कट आफ तारीख तक तीसरे स्थान पर रहने के लिए उसे आईसीसी से अब दो लाख डालर मिलेंगे। चौथे स्थान पर रहने से ऑस्ट्रेलिया को आधी राशि मिलेगी।
भाषा
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App