विराट की पत्नी को साथ ले जाने की गुजारिश वाली खबर निकली झूठी, CoA सदस्य ने ये कहा
भारतीय खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों को विदेशी दौरों पर साथ ले जाने और कितना वक्त उन्हें साथ रखने का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। खबरें ऐसी चल रही थी कि बीसीसीआई ने विराट की यह मांग मांग ली है लेकिन प्रशासकों की समिति सीओए की एक सदस्य ने स्पष्ट किया है ये खबरें गलत हैं।

भारतीय खिलाड़ियों को अपनी पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को विदेशी दौरों पर साथ ले जाने और कितना वक्त उन्हें साथ रखने का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। खबरें ऐसी चल रही थी कि बीसीसीआई ने विराट की यह मांग मांग ली है लेकिन प्रशासकों की समिति सीओए की एक सदस्य ने स्पष्ट किया है ये खबरें गलत हैं।
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रशासकों की समिति (CoA) ने कहा है कि पत्नी और गर्लफ्रेंड्स अब क्रिकेटर के साथ दौरे के शुरुआती 10 दिन तक साथ नहीं होंगी लेकिन वे इसके बाद (बचे हुए दौरे के लिए) साथ रह सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने अपने गेंदबाजी एक्शन पर दिया बड़ा बयान, ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर ये कहा
No decision. More opinion will be taken. May take some more time. All news floating around is false: Committee of Administrators (CoA) member Diana Edulji, on Indian cricket captain Virat Kohli request to BCCI to allow wives of players to extend their stay during overseas tours pic.twitter.com/oYRM5lsxJ3
— ANI (@ANI) October 18, 2018
मीडिया में चल रही खबरों के बीच एएनआई के अनुसार सीओए की सदस्या डायना एदुल्जी ने स्पष्ट किया है कि अभी इस मामले में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस फैसले में अभी कुछ और वक्त लग सकता है। मीडिया में जो खबरें फैल रहीं हैं वे गलत हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- बीसीसीआई विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम सीओए डायना एदुल्जी क्रिकेटर्स की पत्नियां क्रिकेटर्स की गर्लफ्रेंड्स BCCI Virat Kohli Indian Cricket Team COA Diana Edulji Cricketers Wives Cricketer Girlfriends Team India Anushka Sharma Virat Anushka Virat Anushka photos India vs Australia Wives Foreign tour Virat Koh